इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Priyanka Chopra Remembers Her Father: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली फोटो शेयर करती रहती हैं। वहीं बता दें कि प्रियंका अपने पापा के काफी क्लोज थी। ऐसे में अदाकारा अपनी लाइफ के हर खास मौके पर अपने दिवंगत पिता को जरूर याद करती हैं। वही बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने शनिवार को अपने माता-पिता की वेडिंग एनिवर्सरी (Parents Anniversary) पर अपने पिता को याद किया।
प्रियंका चोपड़ा के ससुर पॉल केविन जोनास (Paul Kevin Jonas Sr) सीनियर इस दौरान इमोशनल हो गए। बता दें कि प्रियंका चोपडा की मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए अशोक चोपड़ा को याद किया। दोनों की इस तस्वीर को लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं।
तस्वीर शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने लिखा है, एक खूबसूरत सफर, Blessed, #drashokchopra #drmadhuchopra #anniversary.’ उनकी इस पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा के ससुर पॉल केविन जोनास सीनियर ने भी कमेंट किया और लिखा, हैप्पी एनिवर्सरी, काश हम उन्हें जान पाते। हमारी जिंदगी में आपके और प्रियंका के आने के लिए धन्यवाद। प्रियंका चोपड़ा ने भी कमेंट करते हुए तस्वीर पर लिखा है, शानदार तस्वीर!!. उनकी कजिन दिव्या ज्योति ने भी कमेंट करते हुए लिखा है, खूबसूरत बुआ।
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के पिता का निधन कैंसर से 2013 में हो गया था। वहीं प्रियंका चोपड़ा ने अपने पिता की याद में एक टैटू भी बनवाया है जिसपर डैडी लिटिल गर्ल लिखा है। उन्होंने यह अपनी कलाई पर पिता की हैंडराइटिंग में यह बनवाया है। उन्होंने अपने माता-पिता की एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मैं आपकी शादी की सालगिरह ऐसे याद करती हूं. मिस यू डैड..लव यू @drmadhuakhourichopra.’ इस तस्वीर में उनके डॉ अशोक चोपड़ा अपनी पत्नी को गुलाब का फूल देते नजर आ रहे हैं।
Connect With Us:- Twitter Facebook