Priyanka Chopra’s Daughter Malti Marie:- बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अमेरिका में टाइम स्पेंड कर रहीं हैं। अक्सर प्रियंका लाइमलाइट बटोरती रहतीं है। सोशल मीडिया पर अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। जब से वो मां बनी है, उन्होने अपनी बेटी का चेहरा लोगों को नहीं दिखाया है। अक्सर वो सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली फोटो शेयर करती दिखती है, लेकिन उसमें प्रियंका की बेटी मालती का चेहरा नहीं दिखाई देता है। बता दें, हाल ही में प्रियंका ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ टाइम स्पेंड करती फोटो शेयर की है।
मालती का चेहरा देखने को फिर तरसे लोग
आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दो फोटोज़ शेयर की है। इस बार भी उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है। इन फोटोज़ में आप देख सकते हैं कि प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती मेरी चोपड़ा (Malti Marie Chopra) को गोद में लेकर विंडो पर बैठी हैं।
शेयर की खूबसूरत फोटोज़
पहली फोटो में प्रियंका चोपड़ा बाहर की तरफ देख रही हैं और दूसरी फोटो में वो कैमरे की तरफ देख रही हैं। जबकि उनकी बेटी दोनों फोटोज़ में बाहर की तरफ ही देख रही है। प्रियंका चोपड़ा ने इस पोस्ट को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होने लिखा, “हमारी पहली बड़ी ट्रिप।”
पोस्ट को मिल रहा है खूब सारा प्यार
प्रियंका की ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस पोस्ट को फैंस लाइक करने के साथ कमेंट कर अपना प्यार बरसा रहें हैं। वहीं, पोस्ट पर जोया अख्तर से लेकर सोनाली बेंद्रे, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा, रणवीर सिंह सहित तमाम हस्तियों ने खूब प्यार बरसाया है।
पति निक जोनस का मनाया था बर्थडे
इसके साथ ये भी बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) का जन्मदिन मनाया था। इस दौरान उन्होंने एक पार्टी का भी आयोजन किया था। वहीं, प्रिंयका चोपड़ा ने निक जोनस के लिए सोशल मीडिया पर एक बर्थडे पोस्ट भी शेयर किया था।
ये भी पढ़े:- पोर्नोग्राफी केस को याद कर Raj Kundra ने एक साल बाद तोड़ी चुप्पी, ट्वीट कर कही ये बात