India News (इंडिया न्यूज), Priyanka Gandhi: आयकर विभाग ने देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस से जुड़े बैंक खातों से ₹65 करोड़ से अधिक की कटौती की है। जिसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाया है कि ऐसा इसलिए करवा रही है ताकि आगामी लोकसभा चुनावों में कोई प्रतिस्पर्धा न हो।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन, दो विदेशी लापता
उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि “भाजपा सरकार ने सबसे पहले ईडी, आईटी और सीबीआई को विपक्षी दलों और उनके नेताओं के पीछे लगाया। इसने धनबल का प्रयोग कर सरकारों को गिरा दिया। इसने पार्टियों को तोड़ा, नेताओं को खरीदा और विपक्ष को ख़त्म करने की हर कोशिश की। अब, वे सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के बैंक खाते से पैसे निकालकर उसे कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चुनाव में कोई आगे न रहे।”
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ” प्रधानमंत्री जी, आप देश से लोकतंत्र को ख़त्म करने की सारी कोशिशें कर सकते हैं, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि देश के लोकतंत्र की रक्षा 140 करोड़ भारतीयों ने की है। वे हमारे लोकतंत्र को बचाएंगे। जय हिंद!”
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का बंगाल दौरा तय, संदेशखली की “प्रताड़ित महिलाओं” से कर सकतें हैं मुलाकात
कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बताया कि आईटी विभाग ने बैंकों को पार्टी से जुड़े विभिन्न खातों से केंद्र सरकार को ₹65 करोड़ से अधिक हस्तांतरित करने का आदेश दिया। यह दावा करते हुए कि देश में राजनीतिक दल प्रत्यक्ष कर का भुगतान नहीं करते हैं। माकन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा कि बकि न तो भाजपा और न ही कांग्रेस कर का भुगतान करती है, बाद में भी उन्हें ₹210 करोड़ की कर मांग का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के राम मंदिर आमंत्रण आरोप पर बीजेपी की प्रतिक्रिया, सीएम सिद्धारमैया से पूछा सवाल
India News (इंडिया न्यूज़) Cyber Fraud: राजस्थान में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज़)CM Employment Festival: राजस्थान में रविवार का दिन 13 हजार से अधिक…
भारत के प्रधानमंत्री के साथ युवा संवाद विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में पूर्व दक्षिण…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: शहर में चाइनीज मांझे का कहर थमने का नाम…
भारत में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा पीढ़ी को फिटनेस के प्रति जागरूक…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: निवाई शहर के अहिंसा सर्किल पर स्थित जैन नमकीन…