छात्र को बताया अशुद्ध, पुलिस ने शिकायत मिलने पर किया केस दर्ज
इंडिया न्यूज, कोलकाता:
आधुनिक समाज में पढ़ा लिखा वर्ग आज भी पुरानी और संकुचित सोच अपनाए हुए है यह जानकर हैरानी होगी। लेकिन ऐसा एक मामला पश्चिम बंगाल में विश्व भारती विश्वविद्यालय (वीबीयू) में सामने आया है जहां एक प्रोफेसर ने छात्र को अशुद्ध बताते हुए उससे बातचीत करने से इनकार कर दिया। इससे छात्र के मनोबल को तो ठेस पहुंची ही। उसे घृणा का सामना भी करना पड़ा। इसके बाद छात्र ने उक्त प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस को शिकायत का मन बनाया। छात्र सोमनाथ सो के आरोप के आधार पर पुलिस ने प्रो. के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। समाचार एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार सोमनाथ सो ने बताया कि शांतिनिकेतन के स्यांबती इलाके में एक चाय की दुकान पर उसकी मुलाकात प्रोफेसर सुमित बसु से हुई। सो ने आरोप लगाया कि उस समय बसु ने मुझे दलित कहा और कहा कि वह मुझसे बात नहीं करना चाहते। वहीं एक अन्य न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के छात्र सो ने शिकायत में कहा कि प्रोफेसर ने उससे कहा था कि अगर वह अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय के किसी व्यक्ति से बात करेंगे तो वह अपना सम्मान खो देंगे।
Professor ने भी शिकायत दर्ज करवाई
संगीत भवन में मणिपुरी नृत्य के शिक्षक सुमित बसु ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा कि उक्त छात्र ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें परेशान किया। अपनी शिकायत में प्रो. ने आरोप लगाया कि उक्त छात्र ने उन्हें पीटा और गाली भी दी।