इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
पीएसआईडीसी के निदेशक मंडल की बैठक चंडीगढ़ में कृष्ण कुमार बावा की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस विनय महाजन, उपाध्यक्ष, वजीर सिंह लल्ली, प्रबंध निदेशक, सिबिन सी, आईएएस और निदेशक शिवरिंदर उप्पल, राजेश घारू, बलजिंदर सिंह जंदू, लेखा सह कानूनी सलाहकार एसके आहूजा और कंपनी सचिव  सुकृति सैनी मौजूद रहे। इस अवसर पर बावा ने कहा कि पीएसआईडीसी ने 2020-21 के दौरान बॉन्ड धारकों के साथ वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) किया है, जिसके तहत 12.05 करोड़ रुपए की देनदारी का निपटारा किया गया, जिसके परिणामस्वरूप 7.54 करोड़ रुपए (लगभग) की बचत हुई। । निगम ने वर्ष 2020-21 के दौरान ऋण/इक्विटी से भी 4.76 करोड़ रुपए की राशि सहित वसूली की है। 0.50 करोड़ जो इक्विटी 2018 के लिए ओटीएस नीति के तहत वसूल किया गया है।

मुख्यंत्री से किया राहत का अनुरोध

बावा ने बोर्ड के सदस्यों को आगे बताया कि मुख्यमंत्री, पंजाब को पत्र के माध्यम से वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) नीति के कार्यान्वयन के लिए स्वीकृति देने का अनुरोध किया गया है, जो पदोन्नत और ऋणी के उद्यमियों के लिए अवसर के रूप में काम करेगा। बैठक के बाद बावा निगम के अन्य निदेशकों के साथ कार्यालय का दौरा किया। बैठक में हुसन लाल प्रधान सचिव पंजाब, उद्योग और वाणिज्य विभाग ने उद्योगों के विकास और विकास पर संक्षिप्त चर्चा की।