Recruitment for thousands of clerk posts, know who can apply क्लर्क के हजारों पदों पर निकली भर्ती,कौन कर सकते हैं आवेदन जानें
इंडिया न्यूज
PSSSB Recruitment: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर कि पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने क्लर्क, क्लर्क (सहायक) और क्लर्क (Legal) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
कब शुरू होंगे आवेदन
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 मई, 2022 से शुरू की जाएगी। अब तक बोर्ड की ओर से आवेदन की आखिरी तारीख को नहीं जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार किसी भी नई जानकारी या अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बना कर रखें।
इन पदों पर होंगी भर्तियां
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1200 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इनमें 917 पद क्लर्क और 283 पद क्लर्क (Legal) के लिए हैं। पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से इस भर्ती के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन भी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों को भर्ती और जरूरी योग्यताओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त होगी। उम्मीदवार किसी भी नई जानकारी या अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की आयु-सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु-सीमा में छूट का भी प्रावधान है।
इस तरह कर सकेंगे आवेदन
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना आवेदन कर सकेंगे।
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे क्लर्क भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
अब अपना पंजीयन करें और लॉगिन करें।
अब जरूरी जानकारी को दर्ज कर के आवेदन पत्र को भरें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
Read More: Recruitment for the posts of Assistant Engineer, know