Pune Waqf Board Case बढ़ सकती हैं नवाब मलिक की मुश्किलें

इंडिया न्यूज, पुणे :

Pune Waqf Board Case तीन अक्टूबर को मुंबई में क्रूज पर ड्रग पार्टी का पटाक्षेप होने के बाद से महाराष्टÑ में लगातार सियासी भूंकप आ रहे हैं। क्रूज ड्रग केस में समीर वानखेड़े के खिलाफ महाराष्टÑ सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने एक से बढ़कर एक आरोप लगाए थे। हर रोज वे अन्य विस्फोट करने को आतुर रहते थे। इसी के चलते वे लगातार मीडिया की सुर्खियों में छाए रहे। लेकिन अब हो सकता है कि खुद नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ जाएं।

Pune Waqf Board Case नवाब मलिक के अंडर आता है पुणे वक्फ बोर्ड

जानकारी के अनुसार वक्फ बोर्ड जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) गुरुवार को पुणे में सात जगहों पर छापेमारी की। इससे एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, वक्फ बोर्ड नवाब मलिक के अंडर आता है।

ईडी ने पुणे वक्फ बोर्ड के खिलाफ ऐसे वक्त में यह कार्रवाई की जब नवाब मलिक क्रूज ड्रग्स केस को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई भाजपा नेताओं पर हमलावर हैं। नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम रहते वो महाराष्ट्र में जाली नोटों का रैकेट चलवाते थे। उनके संरक्षण और देखरेख में जाली नोटों का काला कारोबार मुंबई में और महाराष्ट्र में होता था।

Also Read : Terrorism in the Valley : सुरक्षा बलों ने चलाया सर्च अभियान

Connect With Us : Twitter Facebook