कांग्रेस के लिए अहम साबित होगी आज की शाम
शाम पांच बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हो सकते हैं अहम फैसले
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
प्रदेश में राजनीति में हलचल लगातार जारी है। पिछले कई दिन से कांग्रेस में चल रहे विवाद में शनिवार को फैसले का दिन रह सकता है। चर्चा है कि कांग्रेस नेतृत्व में उलटफेर होने की पूरी संभावना है। आपको बता दें कि कांग्रेस आलाकमान के आदेश पर नवोज सिंह सिद्धू के समर्थक विधायकों की आज एक महत्वपूर्ण बैठक शाम पांच बजे बुलाई गई है। इसी के चलते सुबह कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी के साथ फोन पर बात हुई। दोनों नेताओं की बातचीत के बाद कैप्टन के इस्तीफे के अटकलों को और हवा मिली है।
प्रदेश की राजनीति में चल रही उथल-पुथल और जारी तनातनी के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) ने शनिवार को राज्य के कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई थी। एआईसीसी के महासचिव एवं पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने शुक्रवार रात को इस बारे में घोषणा की। रावत ने ट्वीट किया कि कांग्रेस के अनेक विधायकों ने एआईसीसी से पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक तत्काल बुलाने का अनुरोध किया। इसी क्रम में पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में 18 सितंबर को शाम पांच बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। पंजाब कांग्रेस के सभी विधायकों से बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया जाता है।
विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए और प्रदेश कांग्रेस का संकट दूर करने के लिए पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए अजय माकन चंडीगढ़ पहुंचे दोपहर ढाई बजे कांग्रेस नेता हरीश रावत, अजय मानक और हरीश चौधरी पंजाब कांग्रेस भवन पहुंच चुके थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने किया स्वागत।
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…