कांग्रेस के लिए अहम साबित होगी आज की शाम
शाम पांच बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हो सकते हैं अहम फैसले
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
प्रदेश में राजनीति में हलचल लगातार जारी है। पिछले कई दिन से कांग्रेस में चल रहे विवाद में शनिवार को फैसले का दिन रह सकता है। चर्चा है कि कांग्रेस नेतृत्व में उलटफेर होने की पूरी संभावना है। आपको बता दें कि कांग्रेस आलाकमान के आदेश पर नवोज सिंह सिद्धू के समर्थक विधायकों की आज एक महत्वपूर्ण बैठक शाम पांच बजे बुलाई गई है। इसी के चलते सुबह कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी के साथ फोन पर बात हुई। दोनों नेताओं की बातचीत के बाद कैप्टन के इस्तीफे के अटकलों को और हवा मिली है।

एआइईसीसी ने बुलाई है बैठक

प्रदेश की राजनीति में चल रही उथल-पुथल और जारी तनातनी के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) ने शनिवार को राज्य के कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई थी। एआईसीसी के महासचिव एवं पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने शुक्रवार रात को इस बारे में घोषणा की। रावत ने ट्वीट किया कि कांग्रेस के अनेक विधायकों ने एआईसीसी से पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक तत्काल बुलाने का अनुरोध किया। इसी क्रम में पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में 18 सितंबर को शाम पांच बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। पंजाब कांग्रेस के सभी विधायकों से बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया जाता है।

अजय मानक पहुंचे चंडीगढ़

विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए और प्रदेश कांग्रेस का संकट दूर करने के लिए पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए अजय माकन चंडीगढ़ पहुंचे दोपहर ढाई बजे कांग्रेस नेता हरीश रावत, अजय मानक और हरीश चौधरी पंजाब कांग्रेस भवन पहुंच चुके थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने किया स्वागत।

Connact Us: Twitter Facebook