India News(इन्डिया न्युज),Firozpur News: पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के जमा हुए पानी को लेकर आज फ़िरोजपुर के गांव भालाफराया में दो पक्षों में झगड़ा हो गया झगड़ा इतना बढ़ गया की गोली चल गई जिसमें एक जसवंत सिंह नामक बाजुर्ग की गोली लगने से मौत हो गई। बता दें की मृतक के खेतों में पानी जमा हो गया था और खेतों में से पानी निकालने को लेकर फायरिंग हुई थी जिसमें बजुर्ग व्यक्ती जसवंत सिंह की मौत हो गई है। और तीन लोग गोली लगने से घायल हुए है। जिसमे एक महिला है घायलों को फरीदकोट मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।

कार्यवाई की जाएगी, डी.एस.पी.

मृतक जसवंत सिंह के बेटे हरजीत सिंह ने बताया कि, हमारे खेतों में पानी जमा हो गया था और खेतों में से पानी निकालने को लेकर उन्होंने फायरिंग की है जिसमें मेरे पिता की मौत हो गई।
वहीं मौके पर पहुँचे डी.एस.पी. फ़तेह सिंह बराड़ ने बताया की गोली चलने से चार लोग जख़्मी हुए हैं। जिसमें एक व्यक्ति जसवंत सिंह की मौत हुई है। तीन घायलों में एक महिला भी है जिन्हें फरीदकोट मैडिकल कालेज रेफर किया गया है मामले की जांच कर रहे हैं,और कार्यवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें  –

://‘गदर 2’ से नया मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, खतरनाक अंदाज में दिखे सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा

मणिपुर में महिलाओं संग हुई शर्मनाक घटना पर प्रियंका चोपड़ा से लेकर अक्षय कुमार का फूटा गुस्सा, ट्वीट कर लिखी ये बात (indianews.in)