इंडिया न्यूज, बठिंडा / लुधियाना:
Punjab CM चरणजीत सिंह चन्नी ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले मृतक किसानों के पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए रविवार को पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ बठिंडा के ग्राम मण्डी कलां में मजदूर स्वर्गीय एस सुखपाल सिंह (30) के घर का दौरा किया और उसके बड़े भाई एस नाथ सिंह को सरकारी नौकरी का और बठिंडा की रामपुरा तहसील के चौके गांव के एस गुरमेल सिंह को भी नियुक्ति पत्र सौंपा, क्योंकि उनके इकलौते बेटे स्वर्गीय जशनप्रीत सिंह (18) की इस साल 2 जनवरी को टिकरी बॉर्डर पर मृत्यु हो गई थी।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में उनके साथ है। चन्नी ने कहा कि यह शर्मनाक है कि मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण प्रदेश के मेहनतकश किसान, जिन्होंने भारत को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर देश बनाया था, आज सड़कों पर हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा ने पहले ही इन कानूनों को खारिज कर दिया है क्योंकि उनका मुख्य उद्देश्य बड़े उद्योगपतियों और कॉरपोरेट घरानों के निहित स्वार्थों को आगे बढ़ाने के लिए किसानों को बर्बाद करना है। चन्नी ने कहा कि यह किसानों की सरकार है और यह हर कीमत पर उनके हितों की रक्षा के लिए उनके लिए हर मुश्किल में खड़ी रहेगी।