Punjab Cm In Normal Flight Passengers on The Fly Could Not Recognize That Punjab CM Was Sitting with us
दिल्ली से नॉर्मल फ्लाइट में आए पंजाब सीएम चन्नी
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़
Punjab Cm In Normal Flight : पंजाब के नए मुख्यमंत्री शुक्रवार रात आम आदमी के स्टाइल दिखे। जी हां! पंजाब के नवनिुयक्त सीएम चन्नी दिल्ली से चंडीगढ़ नॉर्मल फ्लाइट में ही आए। बता दें कि फ्लाइट में बैठे दूसरे यात्रियों को इस दौरान कुछ भी पता नहीं था कि सीएम उनके साथ एक आम आदमी की तरह बैठे हैं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जैसे ही सिक्योरिटी और अफसर पहुंचे तो लोग देखकर हैरान रह गए। बाद में यात्रियों को समझ आया कि उनके साथ तो पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी बैठे थे। बता दें कि चन्नी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे। इसके बाद वे कपूरथला हाउस में ठहरे थे।