किसानों से की बातचीत, कहा, सरकार हर कदम पर आपके साथ
इंडिया न्यूज, बठिंडा:
प्रदेश के CM Charanjit Singh Channi व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा रविवार को सुबह जिले के उस क्षेत्र में पहुंचे जहां पर कपास पर कीटों के प्रभाव से फसल को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। सुबह अचानक अपने बीच मुख्यमंत्री को देखकर किसान एक दम हैरान हो गए। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि खुद सीएम उनसे मिलने व उनकी फसल का हाल जानने के लिए कभी आ सकते हैं।
हर संभव सहायता का दिया आश्वासन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रोगग्रस्त फसल से प्रभावित किसानों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। सीएम ने किसानों की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें कहा कि आपका छोटा भाई हूं। हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा। सीएम ने कहा कि किसी भी किसान को फसल नुकसान के चलते कोई ऐसा कदम नहीं उठाना पड़ेगा जिससे उसके परिवार पर प्रतिकूल असर हो।