मीडिया से बात किए बिना निकले दोनों नेता
हटाए जा सकते हैं हाल में नियुक्त दो अफसर
सिद्धू ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस को मरने नहीं दूंगा

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :

Punjab Congress Crisis पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच गुरुवार शाम को बैठक हुई। बैठक संपन्न होने के बाद दोनों नेता मीडिया से बात किए बिना निकल गए। सूत्रों का कहना है कि हाल में नियुक्त दो अधिकारियों को हटाया जा सकता है, पर इस पर देर रात तक फैसला होने की उम्मीद थी।

बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सारे मामले सुलझ गए हैं और इस बारे में शुक्रवार तक स्थिति साफ हो जाएगी। सिद्धू ने इस्तीफा वापस लिया या नहीं इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जाता है कि बैठक में सिद्धू ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस को मरने नहीं दूंगा। दूसरी ओर सीएम चन्नी ने प्रदेश कैबिनेट की 4 अक्टूबर को बैठक बुलाई है।

Punjab Congress Crisis डीजीपी सहोता व एजी अमरप्रीत को हटाने पर अड़े हैं सिद्धू

सूत्रों के अनुसार सिद्धू पंजाब के कार्यवाहक डीजीपी इकबाल प्रीत सिंह सहोता और एजी अमरप्रीत सिंह देयोल को हटाने पर अड़े हुए थे। इनकी जगह वह अपने चहेते अधिकारियों की नियुक्ति करवाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री चन्नी ने कल संकेत दिया था कि वह कुछ फैसले वापस ले सकते हैं।

Punjab Congress Crisis सिद्धू ने वार्ता से ठीक पहले सहोता पर साधा था निशाना

सिद्धू ने वार्ता से ठीक पहले दिनकर गुप्ता के छुट्टी पर जाने के बाद कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए इकबाल प्रीत सिंह सहोता पर निशाना साधा। माना जा रहा था कि इस बैठक में यह तय हो जाएगा कि सिद्धू पार्टी अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापस लेते हैं या नहीं। पार्टी हाईकमान ने सिद्धू के इस्तीफे के मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री चन्नी को सौंपी है।

Read More : Punjab Congress Crisis Caption बोले मैं अब कांग्रेस में नहीं, पर सिद्धू जहां से लड़ेंगे, मैं उन्हें जीतने नहीं दूंगा

Read More : Punjab Assembly Election 2022 : सरकार ने लिया यह अहम फैसला

Connact Us: Twitter Facebook