इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :

Punjab Congress Crisis नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PPCC) के अध्यक्ष बने रहेंगे। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धू के बीच हुई बैठक में सभी मसलों पर सहमति बन गई है। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन सूत्रों के अनुसार सिद्धू के प्रदेश कांग्रेस प्रधान बने रहने पर सहमति बन गई है। सूत्रों ने कहा कि सिद्धू द्वारा उठाए गए सभी मसलों पर विवाद समाप्त हो गया है और इन मुद्दों पर समन्वय बनाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। कमेटी में सीएम चन्नी के अलावा सिद्धू और हरीश चौधरी शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि सिद्धू के इस्तीफे का मसला लगभग पूरी तरह समाप्त हो गया है।

Punjab Congress Crisis शुक्रवार तक स्थिति साफ हो जाएगी

गौरतलब है कि सीएम चन्नी और सिद्धू के बीच गुरुवार शाम को बैठक हुई और बैठक संपन्न होने के बाद दोनों नेता मीडिया से बात किए बिना निकल गए। इसके बाद सूत्रों ने यह भी बताया कि हाल में नियुक्त दो अधिकारियों को हटाया जा सकता है, पर इस पर गुरुवार रात तक फैसला होने की उम्मीद है। बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सारे मामले सुलझ गए हैं और इस बारे में शुक्रवार तक स्थिति साफ हो जाएगी। सिद्धू ने इस्तीफा वापस लिया या नहीं इस बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जाता है कि बैठक में सिद्धू ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस को मरने नहीं दूंगा। दूसरी ओर सीएम चन्नी ने प्रदेश कैबिनेट की 4 अक्टूबर को बैठक बुलाई है।

Read More : Punjab Congress Crisis चन्नी व सिद्धू के बीच सुलझे सभी मसले, कल साफ होगी स्थिति

Read More : Punjab Assembly Election 2022 : अब कांग्रेस में नहीं रहूंगा : Capt Amarinder Singh

Connact Us: Twitter Facebook