Education Minister to marry IPS officer: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस इन दिनों सुर्खियों में हैं। बैंस जल्द ही पंजाब में ही तैनात आईपीएस अधिकारी ज्योति यादव (IPS Jyoti Yadav) से शादी करने वाले हैं। दोनों के प्यार की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है। दरअसल, पंजाब सरकार के मौजूदा शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस लंबे समय से आईपीएस अधिकारी के साथ रिश्ते में हैं, अब दोनों ने इस रिश्ते को शादी के बंधन में बांधने की घोषणा की है। हालांकि उन्होंने शादी की तिथि को सार्वजनिक नहीं किया है। लेकिन जानकारी के मुताबिक जल्द ही पंजाब के शिक्षा व आईपीएस अधिकारी ज्योति यादव एक-दूजे के होने वाले हैं। बता दें कि हरजोत सिंह बैंस और यादव की सगाई हो चुकी है। ज्योति यादव 2019 बैच की आईपीएस हैं। इस समय मानसा की सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) हैं। ज्योति यादव का परिवार गुरुग्राम में रहता है।
हाइलाइट्स:
- शादी के बंधन में बंधने को तैयार आईपीएस अधिकारी व पंजाब मंत्री
- पहली बार अन्ना आंदोलन में हुई दोनों की मुलाकात
- सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं आईपीएस ज्योति यादव
यह भी पढ़े: Swara Bhaskar: स्वरा भास्कर की शादी के अनोखा कार्ड की सोशल मीडिया पर हो रही…
ऐसे हुईं दोनोें की मुुलाकातें
दोनों की मुलाकात की कहानी भी काफी दिलचस्प है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जाता है कि दोनोें की पहली मुलाकात अन्ना आंदोलन के दौरान हुई थी। उस समय हरजोत बैंस पंजाब आम आदमी पार्टी के पहले कन्वीनर थे। बैंस की भी अन्ना आंदोलन में भूमिका अहम रही है। उसी दौरान उनकी ज्योति से मुलाकात हुई। लंबे समय तक दोनों एक- दूसरे के संपर्क में रहे, सगाई हुई। अब दिल्ली के एक नेता की मध्यस्थता के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर काफी हैं सक्रिय
उल्लेखनीय है कि आईपीएस ज्योति यादव लुधियाना में एडीसीपी भी रह चुकी हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। हाल में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई है। इससे पहले भी ज्योति अपने ताबड़तोड़ एक्शन को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं।पिछले साल विधायक राजिंदरपाल कौर छीना के साथ उनकी बहस हो गई थी, जिसके बाद वह सुर्खियों में थीं। छीना का कहना था कि आईपीएस अधिकारी ने बिना उन्हें बताए तलाशी अभियान चलाया।
देखें तस्वीरें…