Categories: Live Update

पंजाब ने रक्षा कार्मिक पुरस्कार विजेताओं के मासिक भत्ते में 80 प्रतिशत तक बढ़ाए

सरकार ने यह वृद्धि उनकी राष्ट्र के लिए दी गई सराहनीय सेवाओं को देखते हुए की
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :
बाहरी आक्रमणों के साथ-साथ आंतरिक संघर्षों से हमारे देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए उनके अपार योगदान और बलिदानों को मान्यता देते हुए, पंजाब सरकार ने वीरता, विशिष्ट सेवा पुरस्कार विजेताओं, उनकी विधवाओं और मरणोपरांत पुरस्कार विजेताओं / परिजनों की विधवाओं के मासिक भत्ते में वृद्धि की है। जोकि 80 प्रतिशत तक है।

भत्ते में इतनी वृद्धि हुई

रक्षा सेवा कल्याण विभाग के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरता और विशिष्ट पुरस्कारों के कुल 2044 विजेताओं में से, परमवीर चक्र के विजेताओं के लिए भत्ता मौजूदा  23100 से रुपए से बढ़ाकर 41580 रुपए कर दिया है। इसी तरह, छह अशोक चक्र पुरस्कार विजेताओं को अब 18480 रुपए की जगह 33264 रुपए मिलेंगे। जबकि 11 महावीर चक्र पुरस्कार विजेता को 17556 रुपए की जगह 31601 रुपए मिलेंगे। कीर्ति चक्र विजेताओं के मासिक भत्ते को भी 13,660 रुपए से बढ़ाकर 24948 रुपए कर दिया गया है। वहीं 127 वीर चक्र पुरस्कार विजेताओं को 10164 रुपए की जगह 18295 रुपए मिलेंगे। इसी तरह  से 165 शौर्य चक्र विजेताओं को 6480 रुपए से बढ़कर 11664 रुपए मिलेंगे। इसके अलावा, सेना/नौ सेना/वायु सेना पदक (वीरता) कुल 662 पुरस्कार विजेताओं को भी बढ़ी हुई राशि मिलेगी। इसके अतिरिक्त अन्य सभी ऐसे पात्र जों रक्षा सेवाओं से संबंधित हैं और पहले मासिक भत्ता ले रहे थे उन्हें अब बढ़े हुए भत्ते के तहत अदायगी की जाएगी।
India News Editor

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

37 minutes ago