इंडिया न्यूज Punjab News। Agneepath Scheme : केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में युवाओं द्वारा विरोध दर्ज कराया जा रहा है। देश के कई हिस्सों में विरोध कर रहे युवाओं द्वारा आगजनी की घटनाओं को भी अंजाम दिया गया है। वहीं इस योजना को लेकर पंजाब के नेताओं ने भी अपनी आपत्ति दर्ज करवानी शुरू कर दी है।
सेना में रह चुके एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर (Captain Amarinder) सिंह भी इस योजना को लेकर केंद्र सरकार से दोबारा विचार करने की मांग कर चुके है। कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के आप के द्वारा भी इस योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल पूछे जा रहे है।
इसके अलावा अब पंजाब में भी कुछ हिस्सों से युवाओं द्वारा इस योजना का विरोध दर्ज करवाना शुरू हो गया है। पठानकोट में युवाओं ने इस योजना के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया है। वहीं पंजाब पुलिस भी दूसरे राज्यों जैसी घटनाएं पंजाब में नहीं हो इसको लेकर अर्लट हो गई है।
एनडीए की सरकार की तरफ से भारतीय सेना में अग्निपथ स्कीम लागू करने के फैसले की आलोचना करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant maan) ने केंद्र सरकार को राष्ट्र और नौजवानों के हित में इस फैसले को तुरंत वापस लेने के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानी के बाद जवानी पर यह गंभीर हमला है, जो गैर-वाजिब और नाजायज है। यह पंजाबी नौजवानों, जो सेना में शामिल होकर हमेशा अपनी मातृ-भूमि की सेवा के लिए तैयार रहते हैं, का बड़ा नुकसान है।
सीएम ने कहा कि इस नासमझी भरे फैसले ने मुल्क को जलती हुई आग में धकेल दिया है क्योंकि देश का नौजवान सड़कों पर आकर केंद्र सरकार के इस गैर-जिम्मेदाराना फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। आप इस फैसले की खिलाफत करती है, जो नौजवानों को उम्र भर देश की सेवा के मौके से वंचित करके सिर्फ चार साल बाद उनको बेकार करता है।
केंद्र सरकार ने पिछले दो सालों के दौरान एक भी नौजवान को सेना में नौकरी नहीं दी। उन्होंने कहा कि अब अग्निपथ स्कीम के द्वारा केंद्र सरकार ने नौजवानों को सिर्फ चार सालों के लिए सेना में सेवा करने की इजाजत दी है, वह भी पेंशन के बगैर।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस कदम से देश के नौजवानों की पीठ में छुरा घोंपा है। उन्होंने कहा कि नौजवानों का गुस्सा केंद्र सरकार के इस नासमझी वाले कदम का ही नतीजा है। भगवंत मान ने केंद्र सरकार को कहा कि मुल्क की एकता, अखंडता के बड़े हित में इस फैसले को तत्काल वापस लिया जाए।
4 साल के लिए सेना में युवाओं को भर्ती करने का फार्मुला लेकर आई केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना का देशभर के युवाओं द्वारा विरोध किया जा रहा है। इस योजना का कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amarinder Singh Raja Wadding) ने भी विरोध किया है।
इस मामले को लेकर राजा वडिंग ने ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने कहा कि सेना का सम्मान नहीं, कोई रैंक नहीं, कोई पेंशन नहीं। यह बच्चे 4 साल बाद कहां जाएंगे और क्या करेंगे। देश के बेरोजगार युवाओं की आवाज सुनें। अग्निपथ पर नेतृत्व कर उनके धैर्य की परीक्षा न लें। सेना को सेना ही रहने दो।
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने ट्वीट कर कहा है कि भारतीय सेना में यह टेंपरेरी भर्ती हमारी सेना के अनुशासन और मनोबल को गिराने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि लगता है कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों वाले प्रदर्शन से कुछ नहीं सीखी है। सरकार को ऐसी चीजे लाने से पहले उससे जुड़े हुए लोगों की सहमति लेनी चाहिए।
India News MP(इंडिया न्यूज)Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की…
UP By Election Result 2024: अखिलेश की पार्टी को यह बात हजम नहीं हो रही…
India News Delhi(इंडिया न्यूज)Arvind kejriwal: पंजाब विधानसभा उपचुनाव के नतीजों ने आम आदमी पार्टी में…
Maulana Sajjad Nomani: भाजपा नेता ने मौलाना सज्जाद नोमानी के खिलाफ केंद्र में भाजपा सरकार…
India NewsHP(इंडिया न्यूज)Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…
PM Modi On Election Result: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री…