India News (इंडिया न्यूज), Punjab News: पंजाब के पटियाला में जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह दावा किया कि अब पंजाब के 88 फ़ीसदी परिवारों की बिजली का बिल जीरो आ रहा है। पटियाला में माता कौशल्या अस्पताल के नवनिर्मित आईसीयू वार्ड के उद्घाटन के बाद न्यू पोलो ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि सभी फाइलें भी पुरानी है,अधिकारी भी पुराने हैं, बदला है तो सिर्फ काम करने का तरीका।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है पंजाब में आज से स्वास्थ्य क्रांति की शुरूआत हो रही है, चुनाव के दौरान ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता को गारंटी दी थी कि आम आदमी पार्टी को एक मौका दो, हम शानदार स्कूल-अस्पताल बनाएंगे और मुफ्त शिक्षा-स्वास्थ्य देंगे, बिजली के बिल आने बंद हो जाएंगे, पुराने सभी बिजली के बिल माफ करेंगे और युवाओं को नौकरियां देंगे।
अब वो जमाने लद गए, जब मुख्यमंत्री बनने के बाद लोग अपने वादे भूल जाते थे और पांच साल तक ऐश करते थे, आम आदमी पार्टी हवा का रूख बदलना जानती है, जिस दिन पंजाब की जनता ने वोट देकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई, उसी दिन से जनता की जिम्मेदारी खत्म हो गई और हमारी जिम्मेदारी शुरू हो गई। अब काम करने का समय है, सरकार ने बिजली फ्री कर दि है, आज पंजाब के 88 फीसदी परिवारों का बिजली का बिल जीरो हो गया है।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि आज भी वही अफसर हैं, वही फाइलें हैं और वही पेन है, पहले युवाओं को नौकरी नहीं मिलती थी, जबकि पिछले डेढ़ साल में हम 37 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों का नियुक्ति पत्र दे चुके हैं। आज हर पिंड में किसी न किसी युवा को सरकारी नौकरी जरूर मिली है, हर पिंड में खुशी की लहर है। जब से पंजाब में ‘‘आप’’ की सरकार बनी है, व्यापारी राज्य के अंदर तेजी से निवेश कर रहे हैं, पहले निवेशकों से हिस्सा मांगा जाता था, हमारी सरकार आने के बाद पंजाब का माहौल बदला है और अब पंजाब में निवेशक खुशी से निवेश कर रहे हैं।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम सेहतमंद पंजाब बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं, हमारी नीयत साफ है, पंजाब में हजारों करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है। जिससे 2.82 लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी, पिछले एक साल में पूरे देश में सबसे ज्यादा एमएसएमई पंजाब में पंजीकृति हुई हैं। उन्होंने कहा कि मैं बतौर मुख्यमंत्री पंजाब की जनता को गारंटी देता हूं कि पंजाब के हक के लिए कभी भी गर्दन नहीं झुकाएंगे, वे और लोग होंगे, जो पंजाब के हकों को बेच देते थे, उनको पंजाब से कोई लेना-देना नहीं था।
ये भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…