India News (इंडिया न्यूज़),Punjab news: पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल को अपने मंत्री पद के दुरुपयोग के इल्जाम में विजिलेंस ने पूछताछ के लिए 24 जुलाई को बुलाया है। आप को बता दे की मनप्रीत बादल पर इल्जाम लगाए गए हैं कि जब वह पंजाब के वित्त मंत्री थे तब उन्होंने बठिंडा शहर में पुडा विभाग की 2500 गज की कमर्शियल जमीन को रिहायशी जमीन में कन्वर्ट करके सस्ते दामों में अपने चहेतों को दे दिया था।
किसको बेचे सस्ते प्लॉट
वहीं जब 2021 में 15 साल बाद इसी प्लॉट को अचानक से कमर्शियल से कन्वर्ट करके रिहायशी किया गया तब इसका रेट ₹25371 प्रति गज रख कर बेच दिया गया। इलजाम ये भी है की इन प्लॉट को सभी नियमों को दर किनार कर बेचा गया। इसी के साथ ही उस समय के मनप्रीत बादल ने पुडा अधिकारियों पर अपने मंत्री पद का दबाव डालकर इस प्लॉट का नक्शा भी अपने अनुरूप पास करा लिया गया।
इस 2500 गज प्लॉट की 2005-06 में नीलामी की गई थी तब इनका रेट 75000 गज से ₹90000 प्रति गज मिला पर किसी कारण इस नीलामी को रद्द कर दिया गया।
यह भी पढ़े-
- आज के समाज में रेप के कानून का इस्तेमाल हथियार की तरह हो रहा हैं, उत्तराखंड हाईकोर्ट की टिप्पणी
- ज्ञानवापी परिसर का एएसआई सर्वे पर आज आ सकता है बड़ा फैसला, वाराणसी कोर्ट सुना सकती है आदेश