India News (इंडिया न्यूज़),Ravindra Jolly,Punjab News: पंजाब के लहरागागा में सीवरेज की सफाई करते हुए जहरीली गैस चढ़ने के कारण कल एक सफाई कर्मी की मौत हुई थी, दो लोग गंभीर तौर पर बीमार हुए उनका ईलाज चल रहा है। पटियाला के राजेंद्र अस्पताल में इलाज पर मृतक सफाई कर्मी सुखविंदर सिंह उर्फ हैप्पी के परिवार और सफाई कर्मचारी यूनियन की तरफ से कल से ही नगर कौशल लहरागागा के दफ्तर के आगे प्रदर्शन किया जा रहा है, और अब संगरूर जाखड़ रोड को बंद कर वहां पर प्रदर्शन किया जा रहा है।
जिन प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है उन पर कार्रवाई पीड़ित परिवार के लिए 5000000 का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग करते हुए प्रदर्शन जारी है और आज इसी प्रदर्शन का रोष व्यक्त करते हुए पूरा लहरागागा शहर बंद किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने इल्जाम लगाते हुए कहा कि लहरागागा में कोई सीवरमैन है ही नहीं कच्चे सफाई कर्मचारियों से सीवरेज साफ करवाए जाते हैं और उनकी जान को जोखिम में डालकर यह काम करवाया जाता है जब तक पीड़ित परिवार के पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिलेगा और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा
वहीं परदर्शन वाली जगह पर पहुंचे बीजेपी नेता अरविंद खन्ना और एसजीपीसी के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि यह जो हादसा हुआ है वो बहुत गलत हुआ है सफाई कर्मचारी की मौत हुई है और दो लोगो का अभी भी इलाज चल रहा हैं, इसमें जो इनकी मांगे हैं वो जल्दी पूरी करनी चाहिए। लापरवाही करने वाले अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही भी होने चाहिए, ताकी आगे से ऐसा काम ना हो पाए, उन्होंने कहा कि मेरी डिप्टी कमिश्नर से बात हुई है और उनसे मैंने कहा है जल्दी इस मामले को निपटा लेना चाहिए।
बीजेपी नेता अरविंद खन्ना व पूर्व अध्यक्ष एससीपीसी गोविंद सिंह लोंगवाल बोले ऐसे हादसे होते ही क्यों है क्यों प्रशासन की इस तरफ नजर नहीं है, क्यों बिना किसी सुरक्षा के 1 सफाई कर्मचारी को सीवरेज के अंदर जाने दिया जाता है। जहां पर जाकर खतरा ही खतरा है और कई ऐसे हादसे पहले भी हो चुके हैं इन सभी सवालों को लेकर हमने सीवरेज विभाग के जिला अफसर एसएस ढिल्लो के साथ जब बातचीत की तो उन्होंने कहा की सीवरेज की सफाई करने के लिए हम किसी सफाई कर्मचारी को अंदर जाने ही नहीं देते मशीन के साथ सफाई की जाती है और सीवरेज सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा के मद्देनजर हर सहूलत प्रदान की जाती है।
Also Read:
अज़रबैजान एयरलाइंस ने शुक्रवार को कहा कि जेट दुर्घटना बाहरी भौतिक और तकनीकी हस्तक्षेप के…
विमान में चालक दल के छह सदस्यों सहित 181 यात्री सवार थे। स्थानीय मीडिया ने…
Sympotoms of Damage Kideny: 9 मार्च को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है। इस दिन…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुए बवाल…
Today Rashifal of 29 December 2024: मेष से लेकर मीन राशि तक ऐसा रहेगा आज…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: गया जिले में बिहार पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई…