Punjab News : State Police will tighten the reins on the nefarious acts of the enemy
सीमावर्ती जिलों में नाइट डोमिनेशन आपरेशन शुरू करें : डीजीपी
ड्रोन और संवेदनशील इलाकों में शक्की व्यक्तियों की हलचल पर रखी जाए विशेष निगरानी
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Punjab News : मौजूदा सुरक्षा हालातों के मद्देनजर कार्यकारी डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने सभी सरहदी जिलों के एसएसपी को अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ रात 9 से सुबह 4 बजे तक नाइट डोमिनेशन आपरेशन शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सरहदी जिलों में पठानकोट, गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर ग्रामीण, तरन तारन, फिरोजपुर और फाजिल्का शामिल हैं। डीजीपी ने सरहदी जिलों के एसएसपी को यह भी हिदायत की कि वे अपने जिलों को सेक्टरों में बांटें और हर सेक्टर के लिए गजटिड अधिकारी तैनात किया जाए। जो निजी तौर पर नाइट डोमिनेशन आपरेशन के दौरान मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि एसएसपी गजटिड अधिकारियों के ड्यूटी रोस्टर को देखेंगे और नाइट डोमिनेशन आपरेशनों की निगरानी के लिए उनकी ड्यूटी लगाएंगे।
डीजीपी सहोता ने कहा कि सैकंड लाईन आफ डिफेंस और अन्य संवेदनशील स्थानों पर रात को सभी नाके एक गैर-गजटिड अधिकारी की निगरानी अधीन लगाए जाएंगे जबकि वाहनों की जांच के लिए सहायक सड़कों पर अतिरिक्त नाके भी लगाए जाएं। डीजीपी ने निर्देश दिए कि अंतरराज्यीय नाकों खास कर जम्मू-कश्मीर सरहद पर लगाए जाने वाले नाकों को भी मजबूत किया जाना चाहिए और जम्मू-कश्मीर से आने वाले सभी वाहनों की अच्छी तरह जांच की जानी चाहिए।
Also Read: Paddy Purchase : केंद्र सरकार का नया फरमान लाखों किसानों के लिए बना मुसिबत
जिक्रयोग्य है कि एसएसपी को नाकों और गश्त को दशार्ती साप्ताहिक तैनाती योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं जिसको रैंज आईजीपी के द्वारा मंजूरी दी जाएगी। ऐसी साप्ताहिक योजनाएं मौजूदा अंदरूनी सुरक्षा की स्थिति के आधार पर होंगी।
डीजीपी इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने एसएसपी को कहा कि वह संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोनों और शक्की व्यक्तियों की हलचल पर विशेष ध्यान रखें। उन्होंने एसएसपी को सभी कंट्रोल रूमों को सक्रिय करने के इलावा संवेदनशील स्थानों की कवरेज के लिए सभी पीसीआर /आरआरपीएस वाहनों और बुलेट प्रूफ सामग्री का प्रयोग करने के आदेश दिए।
भूकंप की तीव्रता पहले 8.8 दर्ज की गई थी। लेकिन बाद में अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में खुदाई सर्वे जारी है।…
Solution of Bad Cholesterol: बैड कालेस्ट्रोल शुगर-BP को भी करेगा चुटकियों में कंट्रोल डाइट में…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पत्नी गीता देवी…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में काले रंग की स्कॉर्पियो सवार…
अमेरिका ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान ऐसी मिसाइलें बना रहा है जो अमेरिकी धरती…