India News (इंडिया न्युज),अजय जंडियाल /गुरदासपुर पंजाब : पंजाब पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी अपने नाम किया है। जम्मू-कश्मीर से पंजाब में तस्करी कर लाई जा रही 18 किलोग्राम हेरोइन पंजाब पुलिस ने जब्त की है।

साथ ही गुरदासपुर जिले से एक महिला तस्कर सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह गिरोह अमेरिका स्थित नशीले पदार्थ की तस्करी करता है यह गिरोह मनदीप सिंह धालीवाल द्वारा चलाया जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक़ पंजाब पुलिस को ख़ुफ़िया सूत्रों से जानकारी मिली की जम्मू कश्मीर से ड्रग्स की यह बड़ी खेप पंजाब के रास्ते से देश के बाक़ी हिस्सों में लाई जा रही है।

पुलिस ने की इलाक़े में नाकेबंदी

जानकारी के तुरंत बाद ही पुलिस ने पंजाब के दिनानगर इलाक़े में नाकेबंदी कर दी। जैसे ही तस्कर गिरोह दिनानगर पहुँचा पुलिस ने गाड़ी की तलाशी शुरू कर, 18 किलो हेरोइन के साथ तीन लोगों को गिरफ़्तार कर लिया जिनमे एक महिला तस्कर भी शामिल है।

पुलिस ने एक कार और एक कैमरा भी किया बरामद

गिरफ्तार किए गए तीन लोगों की पहचान कर ली गयी है। बता दे यह तीनो, संगरूर के विक्रमजीत सिंह, संगरूर की संदीप कौर और पंजाब के मनसा जिले के कुलदीप सिंह के रूप में हुई है। गिरफ्तार तीनों लोगों के पास से पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ-साथ एक सेडान कार और एक कार कैमरा भी बरामद किया है।

अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में 100 करोड़ क़ीमत

कल देर रात दीनानगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इलाके से यह बरामदगी की गई है। जब यह तीनों ड्रग तस्कर कश्मीर घाटी से अमृतसर की ओर जा रहे थे। सूत्रों की माने तो बरामद की गयी ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में क़ीमत लगभग 100 करोड़ से अधिक है।

बरामद हेरोइन हाई क्वालिटी का नशीला पदार्थ है। संभावना है कि इसकी तस्करी गोल्डन क्रिसेंट रूट से आयी थी। पंजाब पुलिस की माने तो मनदीप सिंह तालीवाल विदेश में बैठकर इस तस्करी को अंजाम दे रहा था। गिरफ़्तारी किया गया कुलदीप सिंह हिस्ट्रीशीटर है और पंजाब में इस के नाम पर कई एफआईआर दर्ज है।

Also Read- Parliament: संसद में हंगामें के बीच विदेश मंत्री  एस जयशंकर ने पूरा किया भाषण, कहा- राजनीति को दरकिनार कर..