आप नेता ने सिद्धू से जोड़ा था राखी का नाम
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Punjab Politics अक्सर खबरों में बनी रहने वाली टेलिविजन अभिनेत्री, मॉडल और टेलिविजन शो की मेजबान राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह पंजाब की राजनीति को लेकर उनका नाम खासा चर्चा में हैं। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब सह प्रभारी और दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा ने इस बार राखी से पंगा लिया है। और ऐसा हो नहीं सकता कि राखी उन्हें माकूल जवाब न दे। दरअसल, राघव चड्ढा ने बिना मतलब के ही कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू से उनका जोड़ दिया। कुछ दिन पहले राघव चड्ढा ने सिद्धू को पंजाब की राजनीति का राखी सावंत कह डाला। इससे राखी को भड़क गई और राजनीतिक बयानबाजी में अपना नाम घसीटे जाने पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई है। एक चैनल से बातचीत में राखी ने कहा, मिस्टर राघव चड्ढा, ‘मुझसे और मेरे नाम से दूर रहो। मिस्टर चड्ढा, चड्ढा हो न, मेरा नाम लोगे ना तो मैं तुम्हारा चड्ढा उतार दूंगी। टेलिविजन अभिनेत्री ने कहा कि राखी को ट्रेंंिडंग में आने के लिए कैसे मेरे नाम की जरूरत पड़ गई। मैं अब भी ट्रेंडिंग में हूं’
राघव चड्ढा ने कहा था कि सिद्धू बेतुके बयान देने की बीमारी से पीड़ित हैं, इसलिए आदत से मजबूर होकर इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा शुक्रवार को कहा था कि सिद्धू की कही कोई भी बात गंभीर नहीं होती तथा हर जगह वह हंसी की पात्र ही बनते हैं। राघव चड्ढा ने कहा कि पहले सिद्धू अपनी ही सरकार और सरकार के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ रोजाना बयानबाजी कर रहे थे, लेकिन आलाकमान की फटकार के बाद अब वह चुप हैं। अब उन्हें कुछ और नहीं सूझ रहा, इसलिए वह आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फिजूल की बयानबाजी कर रहे हैं।
आन नेता ने कहा कि सिद्धू कुछ दिन बाद फिर से कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बयानबाजी शुरू करेंगे। मुद्दा जरूरी हो या नहीं नवजोत सिंह सिद्धू को अपने बेतुके बयानों से सुर्खियों में रहने की आदत हो गई है। पिछले लंबे समय से सिद्धू अपनी ऐसी बेतुकी बयानबाजी के कारण मीडिया में हंसी का पात्र बने हुए हैं।
राघव चड्ढा ने तंज कसते हुए कहा, यहां तक कि कांग्रेस आलाकमान और कांग्रेस की लीडरशिप भी सिद्धू को गंभीरता से नहीं लेती है, इसलिए सोनिया गांधी ने ेसिद्धू के दिल्ली दौरे के दौरान उनसे मिलने से भी इनकार कर दिया था। उन्होंने सिद्धू को सलाह दी थी कि वह इस प्रकार की निचले स्तर की बयानबाजी बंद करें और पंजाब के गंभीर मुद्दों पर काम करें।
Read More : Punjab Congress : थमा नहीं घमासान, बागियों के पत्र के बाद आलाकमान ने आज बुलाई बैठक
पुरूषों की ताकत को जगा देगी ये छोटी काली चीज, पावर कैप्सूल लेने की नहीं…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…
यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…
India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news: राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…