इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:

Punjab Politics वरिष्ठ कांग्रेस नेता Sunil Jakhar ने अपनी ही पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर तंज कसा है। उन्होंने Indira Gandhi की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए पंजाब के अखबारों में कोई विज्ञापन नहीं दिए जाने को लेकर सीएम पर निशाना साधा। जाखड़ ने ट्वीट में पिछले साल कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुआई वाली पंजाब सरकार की ओर से दिए गए विज्ञापन को भी टैग किया।

Punjab Politics जगदीश टाइटलर को नई जिम्मेदारी देने पर भी किया घेराव

कांग्रेस नेता ने सिख दंगों के आरोपी Jagdish Tytler जगदीश टाइटलर को दिल्ली में नई जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर भी निशाना साधा। जाखड़ ने लिखा, मैं समझ सकता हूं कि बीजेपी इतिहास से ‘भारत की लौह महिला’ को मिटाने की कोशिश कर रही है, लेकिन क्या पंजाब में अभी भी कांग्रेस की सरकार नहीं है। एक अन्य ट्वीट में जाखड़ ने जगदीश टाइटलर को दिल्ली कांग्रेस की कार्यकारिणी में शामिल किए जाने पर निशाना साधा और पूछा कि इंदिरा गांधी की याद में विज्ञापन नहीं जारी किए जाने से क्या इसका कोई लिंक है? जाखड़ ने लिखा, ‘या यह दो दिन पहले हुई नियुक्ति के आलोक में ‘दूध का जला छाछ भी फूंक फूंककर पीता है’ का मामला है।

Punjab Politics  सिख दंगों के आरोपी थे टाइटलर

दिल्ली में 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों में टाइटलर मुख्य आरोपी थे। जाखड़ ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, मैं जानता हूं कि कैप्टन पिछले साल के पंजाब सरकार के विज्ञापन का इस्तेमाल किए जाने का बुरा नहीं मानेंगे। इंदिरा गांधी की आज ही के दिन 1984 में उनके दो बॉडीगार्ड्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पंजाब में भाजपा और शिअद समेत विपक्षी दलों ने टाइटलर की नियुक्ति को लेकर चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है।

Also Read : Punjab Assembly Election 2022 मनसा में केजरीवाल ने किसानों से की मुलाकात

Connect With Us : Twitter Facebook