इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

Punjab VS Gujarat IPL T20 2022 ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) पर अब तक बड़े-बड़े स्कोर बने हैं इसलिए इस मैदान पर जब पंजाब (Punjab) की टीम यहां गुजरात (Gujarat) के सामने उतरेगी तो उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती उनके बल्लेबाजों को कम स्कोर पर रोकने की जिम्मेदारी होगी। पंजाब टीम की बात करें तो टीम के हौंसले बुलंद हैं।

पिछले मैच में टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 54 रनों के बड़े अंतर से हराया था। लेकिन कप्तान मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी टीम के लिए चिंता का विषय है। चेन्नई के खिलाफ मैच में वे केवल 4 रन बना पाए थे। गेंदबाजी में टीम के पास कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) जैसे गेंदबाज हैं जो किसी भी टीम के बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं।

(Punjab vs Gujarat IPL T20 2022: Today will be Punjab’s match against Gujarat)

पंजाब टीम की गेंदबाजी- गेंदबाजी में पंजाब के पास कगिसो रबाडा के रूप में बेहतरीन गेंदबाज उपलब्ध है। हालांकि उन्होंने अब तक अपनी क्षमता के अनुसार गेंदबाजी नहीं की है। उनके अलावा टीम के पास अर्शदीप सिंह हैं जो डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। स्पिन गेंदबाज के रूप में टीम के पास राहुल चाहर और लिविंग्सटन मौजूद हैं।

Probable playing XI of Punjab-

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा।

Probable playing XI of Gujarat-

शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube