AP Dhillon Suffered Injury: फेमस सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के फैंस के लिए एक शॉकिंग की खबर सामने आई हैं। बता दें कि सिंगर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ढिल्लों ने इस बात की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। जिसे देख उनके फैंस और परिवार वाले काफी परेशान हो रहें हैं। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। साथ ही ढिल्लों के फैंस जल्दी ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं।
अस्पताल में भर्ती हुए सिंग एपी ढिल्लों
आपको बता दें कि सिंगर ने अस्पताल के बेड से अपनी एक फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। जिसमे उन्होंने बताया है कि उन्हें चोट लगी और अपने आने वाले टूर को कुछ दिनों के लिए पोस्टपोन कर दिया है। एपी ढिल्लों ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “कैलिफोर्निया के मेरे सभी फैंस को ये बताते हुए दिल टूट रहा है कि SF और LA में मेरे शोज पोस्टपोन किए जा रहे हैं, क्योंकि टूर के दौरान मुझे अचानक चोट लगी, मैं ठीक हूं और जल्द पूरी तरह से रिकवर हो जाऊंगा। हालांकि, कुछ समय के लिए परफॉर्म नहीं कर पाऊंगा।”
एपी ढिल्लों ने कही ये बात
इसके आगे एपी ढिल्लों ने ये भी लिखा, “मैं आप सभी से जल्द मिलने के लिए बेताब हूं और मेरी वजह से आपको किसी भी तरह की परेशानी हुई हो तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। कुछ ही हफ्तों में आपसे मिलूंगा। आपके टिकट्स को संभालकर रखें ये नए शेड्यूल शोज के लिए वैलिड रहेंगे।” इस पोस्ट के बाद उनके चाहने वाले जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
अब एपी ढिल्लों के इस दिन होंगे शोज़
ढिल्लों ने बाद में इस बात की भी जानकारी दी कि 1-2 नवंबर को होने वाले सैन फ्रांसिस्को संगीत कार्यक्रम को अब क्रमशः 13-14 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है, जबकि लॉस एंजेलिस गिग अब 11 दिसंबर को होगा। बता दें, एपी ढिल्लों, जो अपने चार्टबस्टर गीत ‘ब्राउन मुंडे’ के लिए जाने जाते हैं।
ये भी पढ़े: 3 साल बाद इस वजह से भारत लौटी Priyanka Chopra, वजह जान हो जाएंगे हैरान (indianews.in)