इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Punjabi Singer Parmish Verma: परमीश वर्मा पंजाब के फेमस सिंगर हैं। उन्होंने ‘गाल नी कडनी’, डायमंड दा छल्ला’, ‘आ लै चक मैं आ गया’ जैसे गानों के लिए पहचाने जाते हैं। परमीश के गानों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है। परमीश वर्मा गीत ग्रेवाल (Geet Grewal) से जल्द ही शादी करने जा रहे हैं।
ये खबर सुनकर उनके फैंस उन्हें कॉमेंट करके बधाइयां दे रहे हैं। जी हां, दरअसल पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा अपनी सगाई की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया। बता दें कि वो कैनेडियन पॉलिटिशियन परमीश वर्मा से जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। ये खबर सुनकर उनके फैंस उन्हें कॉमेंट करके बधाइयां दे रहे हैं। वहीं सगाई की खबरों के बाद सब गीत ग्रेवाल के बारे में जानने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं। बता दें गीत ग्रेवाल एक कनाडाई (canadian) पॉलिटिशन हैं।
गीत इस साल हुए कनाडा में फेडरल चुनाव में हिस्सा लिया था। हालांकि वो ये चुनाव जीत नहीं पाईं थीं। कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार ब्रांड विस से आठ हजार वोटों से हार गई थीं। गीत जब कनाडा के चुनाव प्रचार के दौरान व्यस्त थीं तब परमीश ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया था। कनाडा के प्रधानमंत्री के साथ गीत की तस्वीरों को सोशल मीडिया और भी पोस्ट किया था। गीत ने यूनिवर्सिटी आॅफ लिस्टर से अपनी बैचलर की पढ़ाई पूरी की है। फिर इन्होंने लॉ मव मास्टर्स की डिग्री हासिल की। बाद में उन्होंने राजनेत्री बनने का फैसला किया।
गीत जब कनाडा के चुनाव प्रचार के दौरान व्यस्त थीं तब परमीश ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया था। कनाडा के प्रधानमंत्री के साथ गीत की तस्वीरों को सोशल मीडिया और भी पोस्ट किया था। गीत ने यूनिवर्सिटी आफ लिस्टर से अपनी बैचलर की पढ़ाई पूरी की है। फिर इन्होंने लॉ मव मास्टर्स की डिग्री हासिल की। बाद में उन्होंने राजनेत्री बनने का फैसला किया। रिपोर्ट मुताबिक परमिश वर्मा और गीत ग्रेवाल की सगाई कनाडा में करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की उपस्थिति में हुई है। परमीश और गीत दोनों की जोड़ी बहुत खूबसूरत लग रही है।
Read More: Honsla Rakh promotion Shahnaz Gill ने इस तरह सिद्धार्थ को किया याद
Connect With Us : Twitter Facebook
Manipur New Governer: पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का…
India News (इंडिया न्यूज) UP News: महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक, सुगम एवं…
Border 2: सनी देओल की बॉर्डर 2 की शूटिंग आखिरकार शुरू हो गई है। सनी…
India News (इंडिया न्यूज),Ismail Haniyeh:इजराइल के रक्षा मंत्री काट्ज़ ने पहली बार हमास नेता इस्माइल…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की बुधवार को 100वीं…