Punjabi Song 2021: पंजाबी गायक दिलप्रीत ढिल्लों का नया गाना शरीफ रिलीज हो गया। तो वहीं इस गाने में दिलप्रीत के साथ पंजाबी गायिका गुरलेज अख्तर भी इस गाने में देखने को मिल रही हैं। तो वहीं इस गाने को रिलीज होते ही लोगों का प्यार मिल रहा है। खबर लिखे जाने तक इस गाने को यूट्यूब पर 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चूके हैं।
(Punjabi Song 2021)
गुरलेज अख्तर की आवज के पहले सब दिवाने है। तो वहीं उन्होंने फिर एक बार अपनी आवाज से सभी का दिल मोह लिया है। और इस गाने को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस गाने के निर्देशक संदीप शर्मा हैं। तो वहीं इस गाने को रैमी चहल द्वारा लिखा गया है। और देसी क्रु ने इस गाने को म्यूजिक दिया है।
Also Read : Akshay Kumar ने फिल्म Gorkha का First Look रिलीज किया
Connect With Us : Twitter Facebook