India News (इंडिया न्यूज़), PV Gangadharan Passes Away, दिल्ली: साउथ सिनेमा में पॉपुलर मलयालम फिल्म प्रोड्यूसर पीवी गंगाधरन का शुक्रवार यानी आज 13 अक्टूबर को निधन हो गया है। बता दें कि प्रोड्यूसर ने कोझिकोड के एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनकी उम्र अभी 80 साल की थी। वहीं बताया जा रहा है कि उन्हें उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण असपताल में भर्ती कराया गया था और आज उन्होंने बीमारी से ना लड़ पाने के कारण दुनिया को अलविदा कह दिया।
वहीं बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म प्रोड्यूसर के निधन की खबर को कंफर्म किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा, “पीवी गंगाधरन (80) वेटरन मलयालम फिल्म निर्माता, केटीसी समूह के संस्थापकों में से एक और मातृभूमि के बोर्ड सदस्य का कोझिकोड में निधन हो गया। पीवीजी, जैसा कि उन्हें कहा जाता था, ने गृहलक्ष्मी प्रोडक्शन के तहत फिल्मों का निर्माण किया है और राज्य और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते हैं और बड़ी कमर्शियल हिट रहीं। उनकी बेटियाँ अब @Scube_films के बैनर तले निर्माण कर रही हैं”
पीवी गंगाधरन के करियर के बारें में बताए तो उन्होंने कई फेमस फिल्मों को प्रोड्यूस किया था। जिसमें अंगदी-1980, ओरु वडक्कन वीरगाथा-1989, कट्टाथे किलिक्कुडु-1983, वर्था-1986, अध्वेथम-1992, कानाक्किनावु-1996, थूवल कोट्टारम-1996, एन्नु स्वंथम जानकीकुट्टी-1998, कोचू कोचू संथोशांगल-2000, अचुविंते अम्मा-2005 और नोटबुक-2006 जैसी फिल्में शामिल थी। वहीं उनकी आखिरी फिल्म जानकी जेन थी। जो इस साल की शुरुआत में ही रिलीज की गई थी।
ये भी पढे़:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.