Queen Elizabeth Ii Corona Positive
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Queen Elizabeth Ii Corona Positive: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कोविड-19 पाजिटिव पाई गई हैं। 95 वर्षीय महारानी में ठंड लगने जैसे हल्के लक्षण हैं। बकिंघम पैलेस ने रविवार को बताया कि फलिहाल एलिजाबेथ द्वितीय अपने विंडसर कैसल निवास पर हैं और उनका इलाज जारी है। महारानी डाक्टरों की सलाह का पालन कर रही है।
महारानी के बेटे-बहू हो चुके संक्रमित Queen Elizabeth Ii Corona Positive
कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार इंग्लैंड में कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद मरीज को 10 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहना पड़ता है। हालांकि छह और सात दिनों में लगातार दो निगेटिव जांच रिपोर्ट आने पर आइसोलेशन को खत्म करने का भी विकल्प है। महारानी के बेटे प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला भी इस महीने की शुरुआत में कोरोना से संक्रमित हो गए थे।
बेटे चार्ल्स के संपर्क में आई थी महारानी
पीटीआइ ने दावा किया है महारानी एक हफ्ते के दौरान बेटे प्रिंस चार्ल्स के सीधे संपर्क में आई थीं। 73 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स को आठ फरवरी को कोविड पाजिटिव पाया गया था। शाही चिकित्सकों और महारानी के निजी डाक्टरों को उनके स्वास्थ्य की निगरानी का काम सौंपा गया है। उन्होंने जनवरी 2021 में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली थी।
Connect With Us : Twitter Facebookhttps://indianews.in/duniya/british-prime-minister-warns/