इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai)

साउथ एक्टर आर माधवन इन दिनों अपकमिंग फिल्म फिल्म ‘रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट’ को लेकर चर्चा में है। बता दें कि एक्टर की फिल्म आज सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। यह फिल्म अभिनेता के निर्देशन में पहली फिल्म है। वह फिल्म में पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन की मुख्य भूमिका भी निभाते नजर आएंगे।

‘तनु वेड्स मनु’ फ्रेंचाइजी ने अभिनेता को एक अलग ही पहचान दिलाई

वहीं बता दें कि आर माधवन ने बॉलीवुड की दुनिया में फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ के जरिए कदम रखा था। फिल्म में उनकी एक्टिंग ने लाखों दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था। वहीं इसके अलावा अभिनेता को कंगना रनौत स्टारर ‘तनु वेड्स मनु’ फ्रेंचाइजी ने उन्हें एक अलग ही पहचान दिलाई। अब हाल ही में एक खास बातचीत में आर माधवन ने इस फ्रैंचाइजी के साथ वापस लौटने पर अपनी बात रखी है।

आर माधव ने ‘तनु वेड्स मनु’ की वापिसी पर यह कहा

एक खास बातचीत के दौरान आर माधवन ने कहा कि ‘तनु वेड्स मनु’ की अगली किश्त के साथ वापसी करना उनकी एक्टिंग के लिए पुल के नीचे पानी जैसा है। उनके अनुसार मरे हुए घोड़े को पीटने का कोई मतलब नहीं है। इसके अलावा अभिनेता ने कहा कि ओरिजिनल स्टफ के साथ आना बहुत मुश्किल है और फिर लोगों को फिल्म से उम्मीदें होती हैं।

उनके अनुसार अगर यह एवेंजर्स या सुपरहीरो सीरीज का सीक्वल है, तो यह आसान है क्योंकि आपके पास एक टेम्प्लेट है। लेकिन ‘तनु वेड्स मनु’ के साथ यह असंभव है। माधवन ने यह भी कहा कि वो मनु के किरदार के साथ दोबारा वापसी नहीं करेंगे।