India News (इंडिया न्यूज़), Vidai Ceremony Of Radhika Marchent: राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी किसी शाही समारोह से कम नहीं थी। इस जोड़े ने 12 जुलाई को अपने परिवार और दोस्तों से सजी महफिल में गुजराती समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दूसरे दिन शुभ आशीर्वाद मनाया गया, जो एक पारंपरिक समारोह है जिसमें जोड़े को बड़ों और देवताओं से आशीर्वाद मिलता हैं।
इस समारोह में खेल जगत से लेकर बॉलीवुड जगत कई बड़ी हस्तियों ने अपनी शिरकत दी। वही शादी में होने वाले शाही समारोह से लेकर महंगे गिफ्ट्स तक हर एक की चर्चा पूरे जगत में छाई हुई हैं। किसी के मुँह पर अम्बानी वेडिंग में मिली करोड़ो की घड़ियों की चर्चा हो रही हैं तो किसी की ज़बान पर 10 लाख डिशज़ का स्वाद नहीं जा पा है। शादी की तस्वीरों और वीडियोस ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचाया हुआ हैं। इसी बीच राधिका मर्चेंट का एक और वीडियो सामने आया हैं जिसमे उनकी विदाई होती हुई देखी जा सकती हैं।
अपनी विदाई में रो पड़ी राधिका
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया हैं जिसमे दुल्हन राधिका मर्चेंट को देखा जा सकता हैं वही उनके बराबर में खड़े उनके पति अनंत अम्बानी भी उनके कदम से कदम मिलाते हुए नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में राधिका की विदाई होती देखी जा सकती हैं जिस दौरान वह हर कदम पर आँखों में आंसू लिए अपने नए सफर की ओर कदम बढ़ा रही हैं।
लेकिन सबसे ज़्यादा अनोखी बात तो तब लगी जब बराबर में खड़े ससुर मुकेश अम्बानी भी बहू के इस भावुक पल पर खुद भी भावुक हो पड़े। जी हाँ मुकेश अम्बानी भी इस दौरान आँखों में आंसू लिए बहू के दर्द को महसूस करते हुए देखे गए। उनके इस भावुकता को देखकर साफ पता लगा कि वह अपनी बहू बेटी सिर्फ कहते नहीं बल्कि दिल से मानते भी हैं।
राधिका मर्चेंट की शादी की अंगूठी
इससे पहले, हमें राधिका मर्चेंट की शादी की अंगूठी की एक झलक देखने को मिली, जिसने हमारा दिल जीत लिया। अपनी शादी के दिन की एक तस्वीर में, राधिका अपनी मेहंदी दिखाती हुई दिखाई दे रहीं है, और उनकी शादी की अंगूठी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उनकी हीरे की अंगूठी पर उनके और उनके पति अनंत के नाम के पहले अक्षर के साथ बीच में एक प्यारा सा दिल बना हुआ था।