India News (इंडिया न्यूज़), Radhika Merchant’s Marathi Look: जल्द ही अम्बानी खानदान के सबसे छोटे बेटे की शादी होने वाली हैं। अब कुछ ही दिन में अनंत अम्बानी दूल्हे राजा बनते हुए नज़र आएंगे। जिसकी तैयारियां खूब ज़ोरो-शोरो से देखने को मिल रही हैं। आये दिन अम्बानीज़ के घर एक न एक फंक्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं वही बीते दिन उनके घर हुए हल्दी सेरेमनी में भी बॉलीवुड जगत से लेकर बिज़नेस जगत तक की कई बड़ी हस्तियां देखीं गई थी।

शादी से पहले भी, अंबानीज़ ने दो बड़ी प्री-वेडिंग पार्टी ऑर्गनाइज़ की थी, जो एक जामनगर में तो वही दूसरी यूरोप के पानी में क्रूज पर कराई गई थी। तो वही अब, राधिका के परिवार ने भी शादी से पहले बेटी के लिए गृह शांति पूजा का आयोजन किया है।

मराठी मुलगी बनी राधिका मर्चेंट

हाल ही में ब्राइड टू बी ‘राधिका मर्चेंट’ की एक तस्वीर सामने आई जिसमे वह अपनी बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट के साथ मर्चेंटस द्वारा ऑर्गनाइज़ की गई गृह शांति पूजा के दौरान दिल खोलकर एन्जॉय करती हुई नज़र आ रही हैं। अब बात करें वायरल फोटो की तो इस तस्वीर में दुल्हन को लाल ब्लाउज के साथ सुनहरे बॉर्डर वाली सफेद रंग की साड़ी में देखा गया जिसमे राधिका बला की ख़ूबसूरत नज़र आई। इसके अलावा, तस्वीर में जो खास दिखा वो था उनका मराठी मुलगी वाला ये लुक। इस लुक को पूरा करते हुए उन्होंने एक चौड़ा हार, एक मांग टीका , झुमके की एक जोड़ी और एक नथ के साथ कुछ शानदार ज्वेलरी को चुना जिसने उनके लुक में चार-चाँद लगा दिए।

अम्बानीज़ की पार्टी छोड़ लंदन के मंदिर में दिखें Virat-Anushka, पत्नी संग कीर्तन में झूमते नज़र आए कोहली साहब!

साथ ही खुद को सिंपल और एलिगेंट दिखाते हुए राधिका ने अपने लुक को मिनिमल रखा और अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था जिससे उनकी खूबसूरती अच्छे से फ्लॉन्ट हो सके। तो वही दूसरी ओर तस्वीर में नज़र आ रही, उनकी बहन अंजलि ने लाल रंग की घरचोला साड़ी और सुनहरे रंग के ब्लाउज में शानदार लुक के साथ बहन का खूब साथ दिया।

जानिए क्या है रिलेशनशिप में ब्रेडक्रंबिंग, कैसे पहुंचाती हैं आपको नुकसान?

अंजलि ने गुट्टापुसालू नेकलेस, चोकर, चौड़ा मांग टीका, हेयर एक्सेसरी के साथ मैचिंग इयररिंग्स और चूड़ियों का अच्छा मेल बिठाया हुआ था। पूजा के दौरान अंजलि और उनकी मां शैला मर्चेंट राधिका की आरती करती हुई देखीं गई। परिवार के लिए ये एक भावुक समय था लेकिन सभी परिवारजन इस दौरान खुश भी बेहद नज़र आये।

Vicky-Trupti से लेकर फिल्म ‘Animal’ तक इन सितारों ने जब दिए को-स्टार संग इंटिमेट सीन्स, फैंन ने पूछा- घर पर नहीं पड़ी डांट?