India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi In DU Delhi: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) राहुल गांधी को कैंपस में बिना बताए आने को लेकर नोटिस जारी करेगी, उनका कहना है कि विश्वविद्यालय राहुल गांधी को बताएगा कि इस तरह की यात्रा छात्रों की सुरक्षा को खतरे में डालती है और इस तरह की किसी भी बातचीत के लिए उचित प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक है इसी कड़ी में कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाया गया है।
कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) का कहना है कि राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाया गया है लेकिन डीयू रजिस्ट्रार ने इस आरोप को गलत और झूटा करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह केवल अनुशासन की बात है विश्वविद्यालय के अधिकारी इस तरह की घुसपैठ की घटनाओं से बचने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसा दोबारा न हो सके।
राहुल गांधी शुक्रवार को विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएशन के हॉस्टल गए थे। वहां उन्होंने कुछ छात्रों से बातचीत की और उनके साथ खाना भी खाया था। अधिकारियों का कहना है कि यह एक अनधिकृत (Unauthorized) तरीके से वहां गए थे। जब राहुल गांधी अंदर गए तब छात्र लंच कर रहे थे और उनसे बातचीत भी की।
इसके बाद डीयू प्रशासन का बयान आया कि राहुल गांधी को बुधवार को नोटिस भेजा जा सकता है यूनिवर्सिटी के कुलसचिव विकास गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय कांग्रेस नेता से कहेगा कि इस तरह का दौरा छात्रों की सुरक्षा को खतरे में डाल देगा और ऐसी किसी मुलाकात के लिए उपयुक्त प्रोटोकॉल का पालन किए जाने की जरूरत है। हम इसे अपने कैंपस में बर्दाश्त नहीं कर सकते नोटिस में साफ तौर पर बताया जाएगा कि उन्हें इस तरह की हरकत दोबारा नहीं करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi In DU: बिना इजाज़त डीयू पहुंचे राहुल गांधी, यूनिवर्सिटी प्रशासन लेगा एक्शन
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…