India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi Ladakh Visit, नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गुरुवार, 17 अगस्त को लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो सकते हैं। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पार्टी सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी मिली है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस नेता आज गुरुवार और शुक्रवार को दो दिन के लद्दाख दौरे पर रहेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इससे पहले दो बार जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और जम्मू के दौरे पर रह चुके हैं। मगर वह इस दौरान लद्दाख नहीं जा सके थे। उनके लद्दाख दौरे के दौरान किसी अन्य प्लान के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ऐसा कहा जा रहा है कि इस दौरान राहुल गांधी पार्टी नेताओं के साथ मिलकर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे। वहीं अगले महीने होने वाले कारगिल हिल काउंसलि के चुनाव को लेकर भी वह पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। कांग्रेस ने इस चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है।
पार्टी सूत्रों के हवाले से पता चला कि सितंबर के दूसरे सप्ताह में राहुल गांधी यूरोप की यात्रा पर जा सकते हैं। कांग्रेस नेता इस दौरान तीन देशों- फ्रांस, बेल्जियम और नॉर्वे का दौरा करेंगे। सितंबर के दूसरे सप्ताह में वह अपना यूरोप का दौरा शुरू करेंगे। जहां पर वह भारतीय समुदाय के सदस्यों और यूरोपियन यूनियन के सांसदों के साथ यूनिवर्सिटी के छात्रों से मिलेंगे। साथ ही उनके साथ बात करेंगे।
Also Read:
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…