इंडिया न्यूज़, TV News (Mumbai):

टीवी रियल्टी शो बिग बॉस 14 स्टार राहुल वैद्य और बडे अच्छे लगते हैं फेम दिशा परमार ने बीते दिन अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई है। बीते दिन बी टाउन के इस स्टार कपल की शादी को एक साल पूरा हो गया है। ऐसे में इस खास मौके पर दिशा परमार ने बड़े ही खास अंदाज में अपने पति को विश किया है। वहीं दिशा परमार ने अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं।

इस दौरान दिशा परमार, राहुल वैद्य पर जमकर प्यार लुटाती नजर आईं। बता दें कि कपल ने पिछले साल 16 जुलाई 2021 को शादी रचाई थी। वहीं राहुल और दिशा अपनी वेडिंग एनिवर्सरी को रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट करने के लिए लंदन रवाना हो गए हैं। दोनों अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी का जश्न लंदन की खूबसूरत लोकेशन के बीच यादगार बना रहे हैं।

प्लेन में दिशा संग रोमांटिक हुए राहुल वैद्य

Disha-Parmar-photo

ऐसे में कपल लंदन पहुंचने से पहले ही एक दूसरे संग रोमांटिक होते दिखा। ऐसे में दोनों की रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। राहुल वैद्य ने अपनी डार्लिंग दिशा को जरा अलग अंदाज में फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी विश की। राहुल ने दिशा संग प्लेन से कुछ सुपर रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं, जिनके साथ राहुल ने अपनी वाइफ के लिए एक लविंग नोट भी लिखा।

Disha-Parmar

तस्वीरों में राहुल और दिशा प्लेन में ही एक दूसरे संग रोमांटिक होते दिख रहे हैं। एक तस्वीर में राहुल और दिशा एक दूसरे को लिप लॉक करते हुए भी देखे जा सकते हैं। एक दूसरी तस्वीर में राहुल अपनी पत्नी को प्यार से किस कर रहे हैं। प्लेन में राहुल और दिशा का रोमांस देखकर तो कई लोगों को अपने पार्टनर की याद सताने लगी है।

राहुल ने पत्नी के लिए खास नोट शेयर किया

Rahul-Vaidya-photo

वहीं इस मौके पर राहुल वैद्य ने अपनी वाइफ के लिए एक स्पशेल नोट लिखा- हैप्पी फर्स्ट एनिवर्सरी माई लव। एक साल निकल गया और कितनी जल्दी। आपको अपना लाइफ पार्टनर पाकर मैं बहुत खुशकिस्मत महसूस करता हूं। अगले 7 जन्मों तक सिर्फ आपको ही मांगता हूं। आपकी इनर ब्यूटी मुझे हर दिन शाइन कराती है। आई लव यू वाइफी।

बता दें कि राहुल की रोमांटिक तस्वीरों के साथ पत्नी के लिए उनकी खूबसूरत पोस्ट भी फैंस के दिलों को जीत रही है। दिशा और राहुल ने पिछले साल 16 जुलाई को शादी की थी। दोनों की शादी की तस्वीरें कई दिनों तक सोशल मीडिया पर छाई रही थीं।