India News(इंडिया न्यूज), Railway Bharti 2024: रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF, चेन्नई) में अप्रेंटिस के 1010 पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 मई 2024 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 21 जून 2024 है। आवेदन करने से पहले आइए अनिवार्य आयु सीमा, आवेदन शुल्क, पदों का विवरण, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जान लें।

खाली पदों का विवरण

इस भर्ती के तहत ट्रेड अप्रेंटिस के पद पर दो अलग-अलग श्रेणियों में भर्ती की जाएगी। पहली में फ्रेशर और दूसरी में पूर्व आईटीआई उम्मीदवार शामिल होंगे।

  • फ्रेशर ट्रेड अप्रेंटिस – 330 पद।
  • पूर्व आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस – 680 पद

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। इससे कम या इससे अधिक होने पर आवेदन पत्र रद्द किया जा सकता है। वहीं, सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में विशेष छूट दी जा सकती है।

Swapna Shastra: सपने में दिखे ट्रेन की यात्रा तो होता है ये संकेत, इन नकारात्मक प्रभावों का रखें ध्यान – Indianews

शैक्षिक योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए या पीसीएम साइंस में 12वीं पास होना चाहिए। वहीं, किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईआईटी पास होना चाहिए।

कैसे करें आवेदन?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाएं।
  • वहां होम पेज पर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
  • वहां पूछी गई सभी जानकारियां आराम से भरें।
  • मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना आवेदन पत्र अपने पास रख लें।

Aaj Ka Panchang: आज ज्येष्ठ कृष्ण नवमी तिथि, जानें मुहूर्त और राहुकाल-Indianews