इंडिया न्यूज़(दिल्ली): केंद्र सरकार की तरफ से लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में आज देश में कई संगठनो ने बंद बुलाया है,इसको देखते हुए देश भर में शासन-प्रशासन ने अपनी तैयारी कर रखी है,जब से देश में अग्निपथ योजना का विरोध शुरू हुआ है तब से सबसे ज़्यदा देश में रेलवे की सम्पत्तियो का नुकसान किया गया है,इसको देखते हुए रेल मत्रालय ने भी अपनी तैयारी कर रखी है ,रेल मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है की ,आज देश भर में 181 मेल एक्सप्रेस और 348 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनों कम दूरी तक चलने का निर्णय लिया गया है ,किसे भी ट्रैन को रूट बदल कर नही चलाया जा रहा है.

साथ ही देश भर के रेलवे स्टेशनो पर भारी सुरक्षा बल तैनात है ,हर व्यक्ति को सघन सुरक्षा जांच के बाद ही रेलवे स्टेशनो में प्रवेश दिया जा रहा है,रेलवे के चेन्नई खंड पर रेलवे की तरफ से प्लेटफार्म टिकट की बिक्री आज बंद किया गया है,वही देश के राज्यों के बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है.