भारतीय रेलवे में बंपर भर्तियों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने उत्तर रेलवे में 4000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्तियां अप्रेंटिस के पदों पर की जाएंगी, जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक उत्तर रेलवे भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 16 अगस्त से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrcnr.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उत्तर रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है।

खाली पदों का विवरण

  • क्लस्टर लखनऊ (LKO): 1397 पद
  • क्लस्टर अंबाला (UMB): 914 पद
  • क्लस्टर मुरादाबाद (MB): 16 पद
  • क्लस्टर दिल्ली (DLI): 1137 पद
  • क्लस्टर फिरोजपुर (FZR): 632 पद

अपील खारिज होने के बाद पहली बार Vinesh Phogat ने दी प्रतिक्रिया, पत्र शेयर कर बयां किया अपना दर्द

शैक्षणिक योग्यता

इसमे नौकरी पाने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ SSC/मैट्रिकुलेशन/10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत)। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त NCVT/SCVT से संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 16 सितंबर 2024 तक कम से कम 15 वर्ष और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

उत्तर रेलवे भर्ती 2024 के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में स्वीकार किया जाएगा। अगर किसी उम्मीदवार ने नकद, चेक, मनी ऑर्डर या आईपीओ या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से भुगतान किया है, तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।

 तिरंगा रैली में भी मजहबी नारे! Viral Video देख पुलिस भी रह गई हैरान