नई दिल्ली। Railway returned lost toy in train: बच्चे और खिलौने के रिश्ते को हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं। जब कभी मजाक से उसका खिलौना लेने की कोई कोशिश करता है तो बच्चे को रोते सकेंड नहीं लगते। वाकया ट्रेन की है। एक बच्चे का खिलौना खेलने के क्रम में ट्रेन में छूट गया। पास बैठे पैसेंजर ने बच्चे का खिलौना छूटने पर मायूस हो गए और उन्होंने इसे वापस बच्चे को वापस करने का सोचा।
बगल में बैठे पैसेंजर ने बताया कि वह उस बच्चे को घंटों उस खिलौने से खेलते देखा। एक बार मैने लेने की कोशिश की लेकिन उनसे वह उसे जकड़ कर पकड़ लेता। जब उसका खिलौना ट्रेन पर छूट गया तो मुझे उस बच्चे का चेहरा भावुक कर रहा था। जिसके बाद मैने इस खिलौने को उसे लौटाने की सोची। रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 पर इसकी जानकारी दी।
जिसके बाद रेलवे प्रशासन की ओर से खिलौने को उस बच्चे तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। रेलवे टीम ने परिवार के घर का पता लगाने के लिए जांच पड़ताल शुरू की और सिकंदराबाद के टिकट आरक्षण केंद्र से यात्रियों का पता और अन्य जानकारी जुटाई गई। काफी खोजबीन के बाद रेलवे की टीम को अदनान के घर का पता मिल गया। इसके बाद रेलवे ने अलुआबारी स्टेशन से 20 किमी दूर स्थित अदनान के घर पर उसका खिलौना वापस पहुंचा दिया।
अदनान के पिता खिलौना को वापस पाकर भावुक हो गए। उन्होंने इसके लिए रेलवे और साथी पैसेंजर को धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा मैने सोचा कि अगर यह खिलौना बच्चे तक नहीं पहुंचा, तो वह बहुत रोएगा। मुझे यह सोचकर खुशी होती है कि खिलौना फिर से अदनान के पास पहुंच गया है। अगर मैंने इसे ट्रेन में छोड़ दिया होता तो मेरे मन को शांति नहीं मिलती।
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…