Bumper recruitment in railways रेलवे में निकली बम्पर भर्तियां

इंडिया न्यूज

Railways Recruitment: रेलवे ने एक बार फिर बेजरोजगार युवाओं को शानदार अवसर देने काम किया है। रेलवे के संस्थान सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम में 150 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटपर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम में भरे जा रहे इन पदों में असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर 144 पद और असिस्टेंट डेटा एनालिस्ट के 6 पद शामिल हैं। इन पदों पर कैंडिडेट का चयन गेट में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा।

Railways Recruitment

बता दें कि इस भर्ती के लिए 25 अप्रैल को डिटेल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा जिसमें ही एजुकेशन क्वालिफीकेशन, एज लिमिट, सिलेक्शन प्रोसेस और सैलरी के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। 25 अप्रैल से ही एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 मई है।

जहां तक वेतन की बात है तो असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर और असिस्टेंट डेटा एनालिस्ट को वेतन 7वें पे – कमीशन के अनुसार मिलेगा।

Railways Recruitment

क्या है सीआरआईएस?

सीआरआईएस, रेल मंत्रालय के अधीन काम करने वाला एक अहम संस्थान है, जिसमें आईटी प्रोफेशनल एवं अनुभवी रेलवे कर्मचारी मिलकर रेलवे के जटिल आईटी सिस्टम को संचालित करते हैं। भारतीय रेलवे के लिए सॉफ्टवेयर बनाना एवं उसका कार्य-संचालन करना ही संस्थान का सबसे जरूरी काम है। यह संस्थान चाणक्यपुरी, दिल्ली में मौजूद है।

Read More: Bumper recruitment in rajasthan

 

Connect With Us :Twitter | Facebook Youtube

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube