इंडिया न्यूज, Rains Devastate Mumbai:  मध्य भारत में कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव के कारण दक्षिण-पश्चिम मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मध्य भारत और पश्चिमी तट पर अगले पांच दिन सक्रिय मानसून की स्थिति रहेगी, जबकि देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में बुधवार से मौसमी बारिश होने की संभावना है।

झारखंड के इन जिलों में बारिश की प्रबल संभावना

मौसम विभाग के अनुसार चतरा, पूर्वी सिंघभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है। इस मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है।

राजस्थान में जोर पकड़ रहा मानसून

राजस्थान में मानसून धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है जहां बीते 22 घंटों में कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। वहीं राज्य के कई, विशेषकर उत्तरी, भाग में गुरूवार से बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान है। मौसम केंद्र, जयपुर, के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर व झालावाड़ जिलों में कहीं-कहीं भारी व एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है।

हिमाचल में भारी बारिश, सात लोगों की मौत की आशंका

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भारी बारिश और अचानक बाढ़ आने की अलग-अलग घटनाओं में बुधवार को कम से कम सात लोगों की जान जाने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि जिले में मलाना बिजली परियोजना में काम कर रहे 25 से अधिक कर्मचारियों को एक इमारत से बाहर निकाला गया। यह इमारत अचानक आयी बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गयी।

इंदौर में तेज बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त

मध्यप्रदेश के कई इलाकों में भारी बरसात से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इंदौर में मॉनसून सक्रिय होने के बाद बीते मंगलवार से ही तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद कई निचली बस्तियों में पानी भर गया।

कहां कितनी हुई बारिश

आईएमडी के अनुसार, बुधवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में, दक्षिण मुंबई में औसतन 107 मिमी बारिश हुई, जबकि पूर्वी तथा पश्चिमी उपनगरों में क्रमश: 172 मिमी और 152 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मुंबई में बारिश जारी, जलजमाव के कारण हो रही परेशानी

मुंबई में बुधवार को सुबह से बारिश जारी है। तेज बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है। शहर में पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर तथा उपनगरों में अगले 24 घंटों में मध्यम से भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

दिल्ली में बुधवार को हो सकती है हल्की बारिश, आॅरेंज अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक, साक्षेप आर्द्रता का स्तर शाम में 54 फीसदी था। यह सुबह आठ बजे 80 फीसदी था। उसने बताया कि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा था। आईएमडी ने पहले बुधवार के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया था और मध्यम से भारी बारिश या गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया था।

मौसम संबंधी चेतावनी के लिए आईएमडी चार रंगों वाले कोड का उपयोग करता है – हरा (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), पीला (नजर रखें और सतर्क रहें), नारंगी (तैयार रहें) और लाल (कार्रवाई करें)। दिल्ली में मानसून की पहली बारिश 30 जून की सुबह हुई थी, जिससे भीषण गर्मी से काफी राहत मिली थी। आईएमडी के अनुसार, बुधवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तो अधिकतम पारा 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

मुंबई में सुबह से ही झमाझम बारिश शुरू

महाराष्ट्र की मुंबई में बुधवार की सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। औद्योगिक राजधानी मुंबई के बांद्रा में जलभराव हो गया है। इसके साथ ही, महाराष्ट्र के कई इलाकों में जोरदार बारिश की आशंका जताई जा चुकी है।

ये भी पढ़ें : बजाज आटो बायबैक आफर शुरू, कंपनी 4600 रुपए में खरीदेगी अपने शेयर

ये भी पढ़े : सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से 732 अंक टूटा, 100 अंक नीचे बंद

ये भी पढ़ें : भारत में सामने आया ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट बीए.2.75, 10 राज्य में 69 मामले

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube