देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही एनसीआर में भी आज बारिश हुई है जिसके बाद लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली है। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान व पहाड़ी राज्यों सहित 14 राज्यों में मौसम विभाग ने अब भी भारी बारिश की संभावना जताई है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी बारिश होते रहने की संभावना है। इन राज्यों में 21 जुलाई से तेज बारिश की संभावना है।