Raj Kummar Rao Stree 2: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Raj Kummar Rao), अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) की फिल्म ‘स्त्री’ जो 2018 में रिलीज़ हुई थी, तभी से दर्शकों को पार्ट 2 के रिलीज होने का ब्रेसबी से इंतजार है। बता दें कि फिल्म ‘भेड़िया’ के बाद डायरेक्टर दिनेश विजान अपनी अगली फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर आने की तैयारी में हैं। इस फिल्म का इशारा तो खुद डायरेक्टर ने हालिया रिलीज फिल्म ‘भेड़िया’ के मिडे क्रेडिट सीन में ही दे दिया था, लेकिन कोरोना महामारी के वजह से फिल्म शूटिंग का डेट आगे कर दिया गया था।
इस दिन से शुरु होगी ‘स्त्री 2’ की शूटिंग
वहीं, सुत्रों की जानकारी के अनुसार, एक्टर राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और एक्टर अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) आने वाले साल में मार्च 2023 में फिल्म ‘स्त्री 2’ की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस बात की जानकारी फिल्म प्रोडक्शन हाउस के एक सूत्र ने देते हुए बताया कि एक्टर फिल्म ‘स्त्री 2’ के सभी कलाकारों के साथ मार्च में शूटिंग करना शुरू करेंगे और इस फिल्म की शूटिंग 4 शहरों में की जाएगी।
सुत्रों ने कही ये बात
इस फिल्म के बारे में सूत्रों का कहना है कि, फिल्म ‘स्त्री’ (Stree) में राजकुमार राव और अपारशक्ति खुराना ने एक साथ काम किया है और फिल्म अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ये फिल्म ये इशारा करती है कि, उनकी अगली फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) में राजकुमार राव और अपारशक्ति खुराना एक्टिंग करेंगे।
फिल्मफेयर अवॉर्ड से किया गया था सम्मानित
आपको बता दें कि 2018 की फिल्म ‘स्त्री’ में अपारशक्ति ने बिट्टू का किरदार निभाया था, जो राजकुमार के किरदार विक्की का दोस्त है। इस फिल्म लेखक-निर्देशक-निर्माता जोड़ी राज निदिमोरु और कृष्णा डीके है, जिसे राज एंड डीके के नाम से जाना जाता है। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। बता दें कि फिल्म ‘स्त्री’ में अपनी शानदार भूमिका के लिए, खुराना को सर्वश्रेष्ठ सहायक एक्टर की श्रेणी में के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।