इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा जानेमाने बिजनेसमैन है। बता दें कि उन पर पिछले साल एडल्ट फिल्में बनाने का आरोप लगा था। वहीं खबरों की माने तो ये सभी एडल्ट वीडियोज को एक ऐप पर अपलोड किया जाता था, जिसके आरोप में शिल्पा शेट्टी के पति राज समेत 10 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी। वहीं इस सभी लोगों पर वेब सीरीज का झांसा देकर एडल्ट फिल्में करवाने का आरोप लगा था। लेकिन खबरों के बाद राज कुंद्रा इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में छा गए हैं।

फिल्म में राज कुंद्रा दिखाएंगे अपनी कहानी

Raj Kundra

आपको बता दें कि राज कुंद्रा इन दिनों अपने एक्टिंग लाइन में डेब्यू को लेकर सुर्खियों में है। वैसे ताजा अपडेट के अनुसार राज कुंद्रा जल्द ही हिंदी फिल्म में नजर आ रहे हैं। खबरों की माने तो वो इस फिल्म में वो अपनी ही कहानी दिखाने वाले हैं, जिसमें वो अपने जेल के अंदर की कहानी को दशार्ने वाले हैं। फिलहाल, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है, लेकिन उनकी फिल्म का नाम सामने आया है, जो यूटी नंबर 69 होगा। दरअसल, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पिछले साल अडल्ट फिल्म बनाने के आरोप में 64 दिन तक जेल में रहे थे, जिसके आधार पर उन्होंने ये फिल्म बनाई है।

राज कुंद्रा ने यूटी नंबर 69 की पूरी कर ली है शूटिंग

इस फिल्म के जरिए वो अपनी जेल में बाती जिंदगी के बारे में बताएंगे। खबरों की माने तो इस फिल्म से राज कुंद्रा खुद अपना करिदार निभाएंगे। यूटी नंबर 69 वही बैरक है जहां राज कुंद्रा जेल में कैद थे। जानकारी के मुताबिक राज ने मुंबई में अपनी फिल्म यूटी नंबर 69 की शूटिंग भी पूरी कर ली है। फिल्म की शूटिंग मुंबई के सब-अर्बन मीरा रोड में स्थित एक डब्बा फैक्ट्री में हुई है। खबरों की माने तो राज ने केवल 18 दिनों में ही इस फिल्म की शूटिंग को कंप्लीट कर लिया था। इसके अलावा बताया जा रहा है कि रिलीज से पहले ही राज की इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेचने की बात सामने आ रही है।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

वैसे ताजा जानकारी के अनुसार राज कुंद्रा अपनी इस फिल्म के राइट्स प्राइम वीडियो के साथ बेचने पर विचार कर रहे हैं खास बात ये है कि फिल्म में राज कुंद्रा के अलावा और कोई भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर नहीं आएगा। इस फिल्म को ‘द बिगर पिक्चर’ के बैनर तले बनाया गया है, जिसको शाहनवाज अली ने डायरेक्ट किया है। फिलहाल, फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। वहीं फिल्म से जुड़े मेकर्स या राज कुंद्रा की तरफ से भी इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। आपको बता दें कि राज कुंद्रा कुछ समय पहले अडल्ट फिल्मों के केस में जेल की सजा काट चुके हैं। इस फिल्म का नाम आर्थर रोड जेल के उसी बैरक से जुड़ा है, जिसमें राज बंद थे।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !