India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के रण में बीजेपी और कांग्रेस दोनो ही आमने-सामने हैं। दोनो ही दलों ने अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट भी जारी कर दी है। इन लिस्ट में टिकट की आस लगाए बैठे कई नेताओं को झटका लगा है। कांग्रेस को रामगढ़ विधानसभा सीट पर नाराजगी भी झेलनी पड़ रही है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने रामगढ़ सीट से मौजूदा विधायक साफिया खान का टिकट काटकर उनके पति जुबैर खान को अपना प्रत्याशी बनाया है।

समाज पुरुष समाज में महिलाएं स्वीकार नहीं- साफिया खान

विधायक साफिया खान ने  खुद का टिकट काटे जाने और पति को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मेरा टिकट काटकर गलत किया है। उन्होंने कहा, ‘समाज पुरूष प्रधान है। महिलाएं पूरी तरह से स्वीकार नहीं है। अब जहां पार्टी कहेगी वहीं काम करूंगी। महिलाओं को राजनीति में आगे बढ़ाने की बात करना आसान है, लेकिन उस पर अमल करना मुश्किल है।’

उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं का निर्वाचन तो हो जाता है, लेकिन वो काम नहीं कर पाती है। अभी समाज की मानसिकता बदलने में समय लगेगा। उन्होंने कहा जुबैर भी रामगढ़ सीट से काफी अच्छे वोटों से जीतेंगे, उनकी छवि काफी अच्छी है।”

तीन बार विधायक रहे जुबैर खान

बता दें कि जुबैर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निकट माने जाते रहें है। जुबैर तीन बार रामगढ़ से ही विधायक रह चुके हैं। वहीं, 2018 के चुनाव में पार्टी ने उनकी पत्नी साफिया को टिकट दिया था।

यह भी पढ़ेंः-

 India Pakistan Relations: भारत-पाक बंटवारे में हुए थे अलग, जानिए 76 साल बाद करतारपुर में कैसे मिले चचेरे भाई-बहन