Categories: Live Update

Rajasthan Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojana

Rajasthan Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojana: इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना राजस्थान-2021
इंडिया न्यूज, राजस्थान:

पिछले लगभग 2 साल से कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। पूरे विश्व में न जाने कितने लोग इस बीमारी के आगोश में समा गए, लोगों की आर्थिक स्थिति की बात करें इस दौर में लोगों की हालत काफी पतली हुई है। वहीं हर जगह रोजगार संबंधी समस्याओं का उत्पन्न होना आम बात है। केंद्र एवं सभी राज्य सरकारें आम जनता को रोजगार के अवसर प्रदान करने की प्रयास कर रही हैं। इसी संदर्भ में हाल में ही राजस्थान सरकार द्वारा एक ऐसी योजना लाई गई है, जिसका नाम है ‘इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना’। इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना छोटे व्यापारियों को मदद मुहैया कराने के लिए लाई गई है जिसके तहत ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
बता दें कि 31 मार्च 2022 तक इस योजना के लिए आवेदन दिया जाएगा।

आखिर क्या है इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना राजस्थान (What is Rajasthan Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojana)

राजस्थान सीएम द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया है जिसके जरिये कोरोना काल में बेरोजगार हुए छोटे व्यापारियों व असंगठित क्षेत्रों से जुड़े नागरिकों को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। यह योजना 1 साल के लिए लागू की जाएगी। इस योजना में उन्हें 50,000 रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा जिससे युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान होंगे। सरकार इसके लिए वेबपोर्टल और एंड्रॉयड एप भी लॉन्च करेगी जिससे आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

योजना की जाने ये हैं मुख्य विशेषताएं (Features of Rajasthan Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojana)

-नपा, नप एवं नगर निगम के अंतर्गत आने वाले 5 लाख लोगों इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का उठा सकेंगे फायदा।
-योजना से बेरोजगारों को 50 हजार रुपए तक का ऋण मिलेगा, जिससे वे अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकेंगे।
-योजना में लोन बिना किसी ब्याज के दिया जाएगा।
-पांच लाख लाभार्थी ‘पहले आप-पहले पाओ’ के माध्यम से योजना का उठा सकेंगे लाभ।
-लोन लेने वाले एक वर्ष के अंदर भुगतान कर सकेंगे।
-डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से लोन निकला सकेंगे।
-31 मार्च 2022 तक निकासी एक से ज्यादा किश्तों में की जा सकती है।

ये उठा सकेंगे योजना का लाभ (Rajasthan Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojana)

-मोची
-हेयर ड्रेसर
-कुम्हार
-रिक्शा चालक
– धोबी
– दर्जी
-रंग-रोगन करेन वाले मजदूर
-पलम्बर।

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में शामिल होने की शर्तें (Rajasthan Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojana)

-आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
-आवेदक की आयु 18 से 40 के बीच होनी चाहिए।
-छोटे व्यापारी जिनको पहचान पत्र या प्रमाण पत्र मिला है, वो भी इस योजना के पात्र होंगे।
-15,000 से कम मासिक आय वाले ही होंगे लाभपात्र।

Also Read : Video Viral After Death Of Narendra Giri , रहस्य गहराया

योजना के पात्रों को ये दस्तावेज जमा कराने होंगे (Rajasthan Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojana)

– पहचान पत्र।
– निवास प्रमाण पत्र।
-पासपोर्ट साइज फोटो।
-आयु प्रमाण पत्र।
-मोबाइल नंबर।
-आय प्रमाण पत्र।
-आधार कार्ड।

जल्द लॉन्च किया जाएगा वेब पोर्टल (Rajasthan Indira Gandhi Shahri Credit Card Yojana)

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना ने एक आधिकारिक वेब पोर्टल निर्धारित किया जाएगा, जिस पर सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं दी जाएंगी। लाभार्थी इसे नियमित रूप से देख कर पाएंगे। इस पोर्टल पर ही सभी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, साथ ही आवेदन मोबाइल पर एंड्रॉयड ऐप से भी कर पाएंगे।

Also Read: Pegasus पर बनेगी तकनीकी विशेषज्ञों की कमेटी

Connect Us : Twitter Facebook

India News Editor

Recent Posts

अपराधियों पर कहर बनकर टूटी UP पुलिस,1 दिन में 6 एनकाउंटर 5 ढेर

India News(इंडिया न्यूज़),UP News:उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बीते 24…

5 minutes ago

Mahakal Temple Update: महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर रुपए लेने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, जिला न्यायालय ने दो दिन के रिमांड पर भेजा

India News (इंडिया न्यूज़),Mahakal Temple Update: उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के नाम…

9 minutes ago

बिना संबंध बनाए होगी महिला प्रेग्नेंट…क्या है ये वर्जिन प्रेग्नेंसी? जानें कैसे संबंध बनाए बिना ही ठहर जाएगा गर्भ!

Virgin Pregnancy: वर्जिन प्रेग्नेंसी एक ऐसी स्थिति है जिसमें महिला बिना पारंपरिक यौन संबंध के…

11 minutes ago

‘बाबा साहेब का अपमान करना…’, अंबडेकर मुद्दे पर बचाव में आए CM योगी, बोले- माफी मांगे कांग्रेस

India News (इंडिया न्यूज),UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर विवाद को…

20 minutes ago