India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: प्रदेशभर में रिश्वत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। बड़े बड़े अधिकारी एसीबी की लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी धड़ल्ले से रिश्वत मांग रहे है। जहां फिर एक बार राजस्थान में रिश्वत लेने वाले अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। लगभग हर दूसरे दिन किसी न किसी जिले से एसीबी की छापेमारी में अफसरों के पकड़े जाने की खबरें आ रही हैं। लेकिन इसके बाद भी ये मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को एसीबी ने सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में छापा मारकर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात रामकिशन कुम्हार को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा है।
20 हजार की मांग, 15 हजार में हुआ सौदा
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि, ‘पुराने शहर के बिसायती मोहल्ला निवासी अली हुसैन ने शिकायत की थी कि महिला एवं बाल विकास विभाग में अतिरिक्त प्रशासनिक पद पर कार्यरत रामकिशन कुम्हार ने उसकी बहन फरहानाज का आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका के पद पर चयन करवाने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी और सौदा 15 हजार रुपए में तय हुआ था।’
इसके बाद ACB की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और आज अधिकारी को दबोल लिया गया। बता दें कि, फिलहाल सीबी महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में कार्रवाई जारी है ।
दिवाली से पहले मचने वाली है पूरी दुनिया में तबाही, 2024 के जाते-जाते बन रहा है ये अशुभ संयोग