India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के सामने आने के बाद अब मामले में राजनीति भी शुरु हो गई है। एक महिला के पति और ससुराल के लोगों ने महिला को निर्वस्त्र कियाऔर उसके साथ मारपीट की। इस घटना के सामने आने के बाद बीजेपी ने राजस्थान सरकार पर जमकर कटाक्ष किया और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।

“इसकी तुलना हमारे प्रधानमंत्री मणिपुर से कर रहे”

वही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और बीजेपी  को मणिपुर को लेकर घेरने का प्रयास किया। सीएम ने कहा अशोक गहलोत ने कहा, “रात भर में 8-10 लोग पकड़े गए हैं। ये है राजस्थान पुलिस का काम….इसकी तुलना हमारे प्रधानमंत्री मणिपुर से कर रहे थे। वहां भी राजनीति हो रही थी। मणिपुर चल रहा था गृह युद्ध चल रहा था। वहां 2 बच्चियों को निर्वस्त्र कर घुमाया गया, फिर उनका रेप हुआ। 2 महीने तक आपको मालूम ही नहीं पड़ा। वहां के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मेरे क्षेत्र में एक नहीं 100 रेप हुए हैं, 1000 से ज्यादा FIR हो चुके हैं। अपराध तो होते हैं कि लेकिन हम जैसे अपराधियों को पकड़ने का काम कर रहे है वैसा कोई नहीं कर पा रहा है।”

बता दें कि शुक्रवार को एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायर हुआ।  एक महिला के साथ उसके पति और परिवार के लोगों द्वारा ही निर्वस्त्र किया गया और उसके साथ मारपीट की गई है। गर्भवती महिला को निर्वस्त्र करने के बाद गांव में घुमाया गया।  बता दें इस वायरल वीडियो पर अब राजनीति शुरू हो गई है इसे लेकर बीजेपी ने गहलोथ सरकार पर जमकर निशाना साधा रही है।

ये भी पढ़ें- One Nation One Election: एक राष्ट्र, एक चुनाव पर चर्चाएं हुईं तेज, क्या पड़ेगा प्रभाव?