इंडिया न्यूज, Rajasthan News : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट-2022 के लिए एग्जाम शुल्क आज यानि 16 मई तक जमा कराया जा सकेगा,वहीं आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 मई है। जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व में यह डेट 13 व 18 मई थी, जिसे बाद में बोर्ड ने बढ़ा दिया। परीक्षा में पास कैंडिडेट की वैलिडिटी लाइफ टाइम रहेगी। वहीं 23 से 25 मई तक केंडीडेट आवेदन में ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे। इसके बाद 23 और 24 जुलाई को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
एग्जाम 23 जुलाई (शनिवार) और 24 जुलाई (रविवार) को प्रस्तावित।
सेंटर की उपलब्धता को देखते हुए यह 24 जुलाई से आगे भी बढ़ाई जा सकती है।
एडमिट कार्ड 14 जुलाई तक जारी किया जाना प्रस्तावित।
रीट-2021 में लेवल-2 के आवेदन करने वाले कैंडिडेट के लिए कोई शुल्क नहीं।
लेवल-1 और लेवल-2 के नए कैंडीडेट्स के लिए शुल्क 550 रुपए लगेगा।
दोनों लेवल के नवीन आवेदन के लिए 750 रुपए शुल्क लगेगा।
लेवल-2 में पहले शामिल हुए कैंडीडेट्स के लिए दोनों का शुल्क 200 रुपए रहेगा।
लेवल-1 के लिए प्रश्न पत्र पांच खंडों में विभक्त होगा। इसके प्रत्येक खण्ड में 30 प्रश्न ( कुल 150 प्रश्न ) होंगे।
लेवल-2 के लिए प्रश्न पत्र चार खंडों में ही विभक्त होगा, जिनमें कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी।
दोनों स्तर की परीक्षा के प्रश्न पत्र में प्रथम खंड में 30 प्रश्न होंगे, जो अनिवार्य रूप से करने है।
द्वितीय व तृतीय खण्ड में भाषा के वैकल्पिक खंड होंगे, जिसमें 30-30 प्रश्न होगे।
परीक्षा के आवेदन पत्र वेबसाइट पर जारी होने वाले लिंक पर निर्धारित तिथियों तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। आवेदन के लिए निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से किया गया आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। आवेदक अपनी पात्रता के अनुरूप परीक्षा शुल्क निर्धारित बैकों के माध्यम से चालान/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिग/ई-मित्र से जमा करा सकेंगे।
रीट 2021 के लेवल-2 में सम्मिलित हुए आवेदकों को रीट 2022 का आवेदन भरते समय सर्वप्रथम रीट 2021 का पुराना आवेदन या नवीन आवेदन में से एक चुनना होगा। वर्ष 2021 के पुराने आवेदन का चयन कर अभ्यर्थी अपने वर्ष 2021 के आवेदन का क्रमांक, रोल नंबर एवं जन्म दिनांक की प्रविष्टि करने पर नया आवेदन खुल जाएगा। इसमें वर्ष 2021 में आवेदक द्वारा भरे गए नाम, पिता/पति, लिंग, वैवाहिक स्थिति एवं जन्म दिनांक (जिनमें संशोधन संभव नहीं होगा) के अतिरिक्त समस्त सूचनाएं आवेदक द्वारा भरी जा सकेंगी।
कैंडीडेट भाषा के खंड का चयन करते समय ध्यान रखें कि वे उसी भाषा के प्रश्न अनिवार्य रूप से हल करें, जिस भाषा को उन्होंने आवेदन पत्र भरते समय अंकित किया है। लेवल -1 में चौथे व पांचवें खंड 30-30 प्रश्न अनिवार्य है। स्तर द्वितीय परीक्षा के प्रश्न पत्र में चतुर्थ खंड जो कि वैकल्पिक खण्ड है, खंड 4 (अ) गणित एवं विज्ञान विषय के शिक्षकों के लिए है, जबकि खंड 4 (ब) सामाजिक अध्ययन विषय के शिक्षकों के लिए है। इन विषयों के अलावा अन्य विषय के शिक्षक इन दोनों खंडों 4 (अ) व 4 (ब) में से किसी एक का चयन कर सकते हैं। इस खंड में 60 प्रश्न हल करने होंगे। परीक्षार्थी उसी खंड का चयन करें, जिसका आवेदन पत्र भरते समय उल्लेख किया है।
Syria:सीरिया की राजधानी दमिश्क के ईसाई इलाकों में मंगलवार सुबह सैकड़ों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर…
India News (इंडिया न्यूज़),Kumar vishwas : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 'अटल…
India News (इंडिया न्यूज), Atul subhash suicide case:एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में…
India News (इंडिया न्यूज), Fake Inspector: भोजपुर जिले के बिहिया थाना पुलिस ने एक फर्जी…
Actress's Kasturi Jail Experience: हाल ही में विवादों में घिरी तमिल अभिनेत्री कस्तूरी ने जेल…
Risk of Heart Attack: खराब जीवनशैली हमारी सेहत की दुश्मन बन गई है। खराब और…